बीएसएफ ने जब्‍त किए 57 करोड़ के सांप का जहर

दक्षिण दिनाजपुर जिले में विशेष दल ने गांव डोंगी थाना से हिली के अर्धनिर्मित घर से किया बरामद

चीन में कैंसर रोगियों की कीमोथेरेपी के लिए आवश्यक रसायनों में लगता है सांप का जहर

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल के हौशलों की उड़ान जारी है। सीमा पर लगातार चौकसी और खुफिया सूत्रों से तालमेल का असर अब उत्‍तर बंगाल फ्रंटियर की सीमाओं पर दिखने लगा है। एक तरफ जहां अवैध घुसपैस पर लगाम कसी गइ। तो दूसरी ओर दबंग तस्‍करों के हौसले पस्‍त हो रहे है। वहीं एक सूचना के इनपुट के आधार पर दक्षिण दिनाजपुर जिले में विशेष जांच दल ने गांव डोंगी थाना से हिली के पास अर्धनिर्मित घर तलाशी के दौरान 57,00,00,000 रूपये के सांप के जहार को बरामद करने में सफलता हासिल की है।

बीएसएफ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 10 सितंबर 2021 को, पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के सीमा चौकी चकगोपाल, 137 बटालियन के सीमा प्रहरियों को बड़ी सफलता मिली। वहीं उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक रवि गांधी के नेतृत्व में पुख्ता सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए पाउडर, क्रिस्टल तथा तरल रूप  में सांप के जहर से भरे हुए 03 क्रिस्टल जार बरामद किए। जिनका वजन लगभग 12 पाउंड और 56 औंस है। अंतरराष्ट्रीय काला बाजार में इसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 57,00,00,000  रुपए आंकी गई है । जार पर मेड इन फ्रांस (कोड-6097) के रूप में चिह्नित है। 137वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के सीमा चौकी चकगोपाल के सीमा प्रहरीयों के एक विशेष तलाशी दल ने गांव डोंगी, पुलिस स्टेशन-हिली, जिला-दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल के अंतर्गत एक निर्माणाधीन घर की तलाशी ली। घर की गहन तलाशी के दौरान संदिग्ध सांप के जहर वाले 03 जार बरामद हुए जिनको एक बोरी मे डालकर रेत के नीचे दबा कर रखा गया था। जार पर ‘‘कोबरा एसपी - रेड ड्रैगन-मेड इन फ्रांस-कोड नंबर- 6097‘‘ के निशान थे। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यह जहर फ्रांस से बांग्लादेश लाया गया और इसे भारत के रास्ते चीन भेजने की योजना थी । कोबरा के जहर का उपयोग कैंसर रोगियों की कीमोथेरेपी के लिए आवश्यक रसायनों को तैयार करने में किया जाता है। इसका उपयोग चीन में कैंसर रोगियों के इलाज के लिए किया जाता है। उपरोक्त के अलवा, दिनांक 11 सितंबर 2021 को, राष्ट्र विरोधी तत्वों के द्वारा तस्करी और घुसपैठ के नापाक इरादों को विफल करते हुए, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सीमा प्रहरीयों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष तस्करी विरोधी अभियान चलाया तथा विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 50 बोतल फेंसेडिल और अन्य विविध सामान जब्त किए। उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरीयों ने उस समय जब्त किया, जब तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहे थे।