सीमा पर 04 भारतीय गिरफ्तारी, मवेशी व तस्‍करी की वस्‍तुएं बरामद

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल उत्‍तर बंगाल के विभिन्‍न सीमा क्षेत्रों में चौकसी के दौरान की कई कार्रवाई में जहां 4 भारतीय नागरिको को गिरफ्तार किया है। वहीं भारी मात्रा में तस्‍करी की वस्‍तुओं को बरामद कर कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 03 सितंबर 2021 को, पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अंर्तगत सीमा चैकी कतरैल, 122 बटालियन के सीमा चार भारतीय को गिरफ्तार किया।  प्रहरियों ने पुख्ता सूचना मिली थी कुछ लोग तस्‍करी करने की फिराक में हैं। इसी आधार पर कार्यवाही करते हुए बीएसएफ ने एक भारतीय नागरीक सिद्दीक मंडल (35 वर्ष) पुत्र रहमान मंडल, निवासी गांव-कतरैल, पुलिस स्टेशन-तपन, जिला-दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) को 500 टेपेंटाडोल टैबलेट के साथ पकड़ा। उस दौरान वह भारत से टैबलेट को भारत से बांग्लादेश में तस्करी के इरादे से सीमा पर संदिग्ध रूप से घूम रहा था। पकड़े गए भारतीय नागरिक को जब्त टैबलेट के साथ थाना तपन को सौंप दिया गया।

 वहीं दूसरी ओर 04 सितंबर 2021 को, पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात 45 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के सीमा चैकी भूतबारी के सीमा प्रहरीयों ने बड़ी संख्या में बांग्लादेशी कैट फिश सीड्स (लगभग 50,000) के साथ 03 और भारतीय नागरिकों को पकड़ा। सीमा पर जब वे कैट फिश के बीज को बोलेरो पिकअप वाहन में अवैध रूप से कोलकाता मछली बाजार में बेचने हेतु जा रहे थे। उनकी पहचान मोहम्मद जाकिम उल हक (32 वर्ष), पुत्र मोहम्मद अज़ीज़ुल उल हक, निवासी गांव-कुमलाई खोर मोरे, पुलिस स्टेशन-मालबाजार, जिला-जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल), नरेश मल्लिक (25 वर्ष) पुत्र तापस मल्लिक, ग्राम-बड़ा जगुली, पीएस-हरिंगहाटा, जिला-नादिया (पश्चिम बंगाल) और रंजन कुमार सरकार, पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र सरकार, 147 आरबीसी रोड, पुलिस स्टेशन-नैहाटी, जिला-उत्तर 24 परगना (पश्चिम बंगाल) के रूप में किया गया है । उनके पास से कैट फिश के बीज, बोलेरो पिकअप वाहन, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड, पेट्रोल कार्ड और भारतीय मुद्रा 21,210/- रुपये बरामद की गई। पकड़े गए भारतीय नागरिकों को जब्त सामान के साथ थाना कुचलीबाड़ी को सौंप दिया जाएगा, जबकि बांग्लादेशी कैट फिश बीज को सीमा शुल्क कार्यालय चंगराबंधा को सौंप दिया जाएगा। उपरोक्त के अलवा, दिनांक 03 से 04 सितंबर 2021 तक, राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा तस्करी और घुसपैठ के नापाक इरादों को अंजाम देते हुए, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सीमा प्रहरीयों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष तस्करी विरोधी अभियान चलाया तथा विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 54 मवेशी, 212 बोतल फेंसेडिल, 01 किलो गांजा और अन्य विविध सामान। जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत 9,42,554/- रुपये है। उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरीयों ने उस समय जब्त किया, जब तस्करों ने इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहे थे।