तस्कर पस्त, चौकसी जबरदस्त

बीएसएफ ने सीमा पर 11.6 लाख के चांदी के आभूषणों के साथ भारतीय धराया

संदिग्ध कार से अवैध शराब बरामद, बीएसएफ को देखकर कार चालक हुआ फरार

न्‍यूज भारत, कोलकाता : भारत-बंगलादेश की अंर्तराष्‍ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जहां चौकसी जबरदस्‍त कर दी है। परिणाम यह हो रहा है कि आए दिन बीएसएफ को बड़ी सफलाताएं हाथ लग रही है। इस चौकसी के कारण भारत से बंगलादेश तस्‍करी करने वालों की हालत दिनों  दिन खराब होती जा रही है। 10 अगस्त, 2021 को दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने 01 भारतीय नागरिक के साथ 22.24 किलो चांदी के आभूषणों  को पकड़ा जब वह अवैध तरीके से भारत से बांग्लादेश सीमा चौकी हकीमपुर, 112 वाहिनी, उत्तर 24 परगना के इलाके से अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पार करने की कोशिश कर रहा था। जब्त चांदी के आभूषण की कीमत रूपये 11,60,877/- है। वहीं दूसरी ओर सीमा पर चौकसी के कारण एक संदिग्‍ध कार को जब रोकने की कोशिश की गई तो वह कार छोडकर फरार हो गया और उसमें से लाखों की शराब जब्‍त हुई। इस बावत बीएसएफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि 10 अगस्त, 2021 को लगभग 12.05 बजे, खुफिया जानकारी के आधार पर, सीमा चौकी हकीमपुर, 112 वाहिनी, सेक्टर कोलकाता के कंपनी कमांडर ने टीम बनाकर एक ऑपरेशन चलाया।  लगभग 12.15 बजे, ऑपरेशन पार्टी ने सीमा के पास पटसन के खेतों में कुछ संदिध व्यक्तियो की गतिविधियों को देखा। बीएसएफ की ऑपरेशन पार्टी ने पटसन के खेत में चारों तरफ से घेर लिया गया और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक व्यक्ति को सामान के साथ पकड़ लिया। जैसे ही सामान को खोला गया तो उसमें से 24 पैकेट चांदी के आभूषण मिले जिनका कुल वजन 22.24 किलो था। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान  महिबार साजी, उम्र 25 वर्ष, पिता– स्वर्गीय मौजाहर साजी, गांव– हाकिमपुर उत्तरपाड़ा, डाकघर–हकीमपुर, थाना– स्वरूप नगर, जिला– उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि वह एक भारतीय नागरिक है और अपने गुजारे के लिए छोटी मोटी तस्करी का काम करता है। आज  उसने यह सामान आशारुल (गांव बिथारी बाजार, डाकघर– हकीमपूर, थाना– स्वरूपनगर) से बिथारी बाजार में लिया था। आगे गांव हकीमपुर उत्तरपारा में यह सामान जहांगीर (गांव बहादुली, डाकघर बहादुली, थाना कालारुआ, जिला सतखीरा) को देना था। उसने बताया कि इस काम के लिए उसे 500 मिला था परंतु सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसे रास्ते में पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति को जब्त किए गए सामान के साथ कस्टम ऑफिस तेतुलिया को सौंप दिया गया है। नारायण चंद, कमांडिंग ऑफिसर, 112 वाहिनी ने अपने जवानों कि उपलब्धियों पर खुशी व्यक्ति की है। जवानों की सर्तकता के कारण 01 भारतीय नागरिक के साथ लगभग 22.24 किलो चांदी के आभूषणों को जब्‍त किया है। उन्होंने कहा कि यह केवल ड्यूटी पर उनके जवानों द्वारा प्रदर्शित सतर्कता के कारण ही संभव हो सका है।

अवैध शराब से भरी हुई गाड़ी को तस्करी से पहले की गई जब्त

वहीं दूसरी ओर 10 अगस्त 2021 को जिला मुर्शिदाबाद के सीमावर्ती इलाके में तैनात बीएसएफ की 86 बटालियन की सीमा चौकी रानी नगर (मुर्शिदाबाद) इलाके से जवानों ने शराब तस्करों के मंसूबों को ध्वस्त करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से शराब की एक बड़ी खेप को सीमा पार करने से पहले ही जब्त कर लिया। 10 अगस्त, 21 बीएसएफ के खुफिया विभाग से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर रानी नगर सीमा चौकी के जवानों ने शिकारपुर गांव में एक संदिग्ध कार को देखा और कार का पीछा करना शुरू कर दिया। अपने पीछे बीएसएफ को आते देख चालक कार छोड़कर फरार हो गया। तलाशी लेने पर कार में शराब की बड़ी खेप मिली। पकड़ी गई गाड़ी और शराब की अनुमानित कीमत लगभग 1,50,428 रूपए बताई जा रही है। जब्त की गई कार को अवैध शराब के साथ अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु मुरुतिया थाने को सौंप दिया गया।  86 वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर सुरेंद्र कुमार ने अपने जवानों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि जवानों की सतर्कता से पूरे इलाके में तस्करी को रोकना संभव हो सका है। उन्होंने यह भी कहा है कि वह अपने इलाके में किसी भी प्रकार की तस्करी होने नहीं देंगे।