बड़ी कामयाबी

120 बीएसएफ ने जब्‍त की 9.16 लाख रूपये की नारकोटिक्स तस्‍करी की

सीओ ने कहा, तस्‍करी शुन्‍य होगी सीमा तस्‍करों की खैर नहीं

न्‍यूज भारत, अगरतल्‍ला (त्रिपुरा): भारत से बंगलादेश में गांजा समेत अन्‍य मादक पदार्थो की तस्‍करी का हब माना जाता है। लेकिन राज्‍य सरकार की पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारत-बंगलादेश की सीमा और त्रिपुरा राज्‍य सरकार ने मिलकर तस्‍करों के कारनामों को रोक लगाने के लिए नित नए उपलब्धियां हासिल कर रही है। इसी क्रम में 120 बीएन बीएसएफ के जवानों अपने सीमा क्षेत्र से प्रतिबंधित मादक पदर्थो में करीब 9.16 जब्‍त कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस बावत 120 बीएसएफ के कमांडिंग आफिसर ने तस्‍करों को चेतवनी देते हुए कहा कि हमारी सीमाएं पूरी तरह से तस्‍करी शुन्‍य होगी। इसके साथ ही हमारे जवान पूरी तरह से मुस्‍तैद हैं और अब तस्‍करों की खैर नहीं।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में बीएसएफ त्रिपुरा ने बताया है कि राज्य में भारत-बांग्लादेश सीमा पर 'विशेष अभियान' के दौरान, बीएसएफ के जवान लगातार तस्करी के प्रयासों को विफल कर रहे हैं। नारकोटिक्स और प्रतिबंधित वस्तुओं की जब्ती को सफलतापूर्वक कार्यवहीं कर रहे हैं। इसी क्रम में 29/30 जुलाई 2021 की मध्यरात्रि को, सतर्क बीएसएफ सैनिकों ने 195 नग याबा टैबलेट, एस्कफ सिरप की 160 बोतलें, 05 किलोग्राम गांजा और 16 कैन शराब के साथ-साथ करीब 9,16,371 रुपये के प्रतिबंधित वस्तुओं को सफलतापूर्वक जब्त किया है।  वहीं 29 जुलाई 2021 की रात के दौरान ऐसे ही एक ऑपरेशन में, सीमा चौकी मोहनपुर, 120 बीएन बीएसएफ के बीएसएफ सैनिकों ने पुलिस थाना- सिधाई, उप-मंडल- मोहनपुर, जिला-त्रिपुरा पश्चिम के सामान्य क्षेत्र में 195 नग याबा टैबलेट जब्त किए। जब्त नशीला पदार्थ को आगे की कार्रवाई के लिए थाना-सिधाई को सौंप दिया गया है। उपरोक्त के अलावा, त्रिपुरा फ्रंटियर के अन्य हिस्सों में तैनात बीएसएफ के सतर्क जवान भी नियमित रूप से सीमा पार अपराधियों के खिलाफ अथक अभियान चला रहे हैं और विभिन्न प्रतिबंधित वस्तुओं को जब्त कर रहे हैं।