कोरोना पर भारी है हमारी यारी

दोस्‍ती का हाथ : भारत-बंगलादेश के अधिकारियों की बैठक का आज दूसरा दिन

सीमाओं के बेहतर प्रबंधन, सुरक्षा से समझौता नहीं, साझा कार्यक्रम चलाएंगा बीएसएफ व बीजीबी

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : भारत-बंगलादेश की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बंगलादेश बार्डर गार्ड (बीजीबी) के प्रत्‍येक छह माह में होने वाली तीन दिवसीय बैठक कोरोना संक्रमण को देखते हुए आन लाईन किया गया। चर्चा के पहले दिन बेहतर सीमा प्रबंधन, सीमा पर दोनों देश की संयुक्‍त पेट्रोलिंग और तस्‍करों पर नकेल कसने पर विचार किया गया। इसके साथ ही दोनों देशों के दोस्‍ती के हाथ को और मजबूत करने के लिए किए जा रहे संयुक्‍त प्रयास पर चर्चा हुई। हलांकि यह बैठक हमेशा सीमांत मुख्‍यालय सिलीगुड़ी या गुवाहाटी पर होती है। लेकिन कोरोना संक्रमण के बावजूद दोनों देश बेहतर यारी बरकारार रखने के उद्देश्‍य से इस बार विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से हो रही है। इस कम्‍यूनिकेशन का एक मात्र उद्देश्‍य है दोनों देशों के बेहतर संबंध को देखते हुए सीमा पर संयुक्‍त  रूप से पेट्रोलिंग के साथ सीमा संबंध और बेहतर बनाने पर जो दिया गया।       

इस बावत सीमा सुरक्षा बल, सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल के मुख्य सूचना अधिकारी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भारत बांग्लादेश की सीमा सुरक्षा बलों के बीच छह महीने में एक बार होने वाली तीन दिवसीय महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल रीजनल कमांडर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश स्तरीय सीमा समन्वय सम्मेलन दिनांक 22 जून 2021 को वीडियो टेली कम्युनिकेशन के द्वारा शुरू किया गया है। यह सम्मेलन सीमा सुरक्षा बल के उत्तर बंगाल, दक्षिण बंगाल तथा गुवाहाटी फ्रटिंयर और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के नार्थ वेस्ट रीजन रंगपुर के बीच हो रहा है।

इस तीन दिवसीय सम्मेलन का आज पहला दिन था। जिसमें बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ब्रिगेडियर जनरल रकीबुल करीम चौधरी, एएफडब्ल्यूसी, पीएससी, अतिरिक्त महानिदेशक, रीजनल कमांडर, उत्तर पश्चिम क्षेत्र, रंगपुर कर रहे हैं। बीजीबी प्रतिनिधिमंडल के 17 सदस्यों में मोहम्मद जकारिया हुसैन, पीएससी, जी, उप महानिदेशक, उत्तर पश्चिम क्षेत्र, रंगपुर, मोहम्मद अनवर लतीफ खान, बीपीएम (बार), जी, उप महानिदेशक, सेक्टर कमांडर राजशाही, जिया सादात खान, पीएससी, उप महानिदेशक, सेक्टर कमांडर कुस्तिया, मोहम्मद गोलाम मोहिउद्दीन खांडेकर, बीजीबीएम, पीबीजीएम, पीएससी, जी, उप महानिदेशक, सेक्टर कमांडर खुलना, एस०एम० आजाद, एसयूपी, उप महानिदेशक, सेक्टर कमांडर ठाकुरगांव, मोहम्मद मुबारक हुसैन भुइयां, पीएससी उप महानिदेशक, सेक्टर कमांडर दिनाजपुर, मोहम्मद येसिर जहान हुसैन, पीएससी, उप महानिदेशक, सेक्टर कमांडर रंगपुर, विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, बांग्लादेश के प्रतिनिधि, संयुक्त नदी आयोग, बांग्लादेश के प्रतिनिधि और बीएसबी के प्रतिनिधि शामिल है।

सीमा सुरक्षा बल के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक अश्विनी कुमार सिंह कर रहे हैं। सीमा सुरक्षा बल प्रतिनिधिमंडल में रवि गांधी, महानिरीक्षक, उत्तर बंगाल फ्रंटियर, संजय सिंह गहलोत, महानिरीक्षक, गुवाहाटी फ्रंटियर, जितेन्द्र कुमार रूदौला, उपमहानिरीक्षक, नोडल अधिकारी, गुवाहाटी फ्रंटियर, सुरजीत सिंह गुलेरिया, उपमहानिरीक्षक, नोडल अधिकारी, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर, राजीव रंजन शर्मा, उपमहानिरीक्षक, नोडल अधिकारी, उत्तर बंगाल फ्रंटियर, के के मजूमदार, कमांडेंट और स्टाफ अधिकारी शामिल हुये। बैठक के पहले दिन दोनों देशों की सुरक्षा बलों के प्रतिनिधियों ने आपसी हित और सीमा प्रबंधन के कई मामले पर चर्चा शुरू की। चर्चा के दौरान प्रभावी सीमा प्रबंधन के लिए आपसी हित के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की, जिसमें सीमा पार अपराध के खिलाफ संयुक्त प्रयास, लंबित विकास कार्यों के संबंध में सहमति, अवैध सीमा पार गतिविधियों की जांच के उपाय शामिल किए गए। बैठक के बचे हुए दो दिन यानि कल और परसो, दोनों पक्ष समन्वित सीमा प्रबंधन योजना के बारे में चर्चा करेंगे जिसमें दिन और रात दोनों के दौरान एक साथ समन्वित गश्त जानकारी साझा करना, संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान भी शामिल है। इस तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य सीमा प्रबंधन में सुधार करना और दोनों देशों के हित में सीमा संबंधी विभिन्न मुद्दों को हल करना है। साथ ही साथ दोनो देशों की सुरक्षा बलों के बीच दोस्ती को और मजबूत करना है।