सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट एक सप्ताह रहेगी बंद
दो व्यापरियों को कोरोना संक्रमण से लिया गया फैसला
40 लाख से अधिक की मछली फंसी, व्यापारियों ने मांगा समय
न्यूज भारत, सिलीगुड़ी: बंगाल में माछ (मछली) बंगाली समेत अन्य परिवारों में प्रयोग होता है। लेकिन कोरोना संक्रमण ने बंगाली भोजन की थाली पर पर भी कहर बरपाना शुरू कर दिया। जिसके कारण एतियात के तौर बंगाल की सबसे बड़ी मंड़ी सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के सबसे बड़े थोक बाजार सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट को शुक्रवार से एक हफ्ते के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। रेगुलेटेड मार्केट के मछली मंडी से जुड़े दो व्यापारियों की कोरोना से मौत के बाद जिला प्रशासन ने मछली मंडी को बंद करने का फैसला लिया। अब रेगुलेटेड मार्केट आगामी 19 जून तक बंद रहेगा। वही आज जिला प्रशासन की ओर से पूरे बाजार में बेरिकेड कर पुलिस की तैनाती कर दी गयी है। जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट में मछलियों की अधिकांश आवक दक्षिण भारत से ही होती है। इसके अतिरिक्त बिहार, उत्तर प्रदेश, दक्षिण बंगाल के साथ उत्तर बंगाल के विभिन्न इलाकों से भी मछलियां सिलीगुड़ी पहुंचती है। जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने की खतरा को देखते हुए मछली मंडी को बंद करने का फैसला लिया गया है। दूसरी तरफ अचानक मछली मंडी बंद किये जाने के बाद आज सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट होलसेल फिश मर्चेंट एसोसिएशन ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपा है। सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट होलसेल फिश मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव बापी चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अचानक मछली मंडी बंद करने के फैसले से 40 लाख से अधिक का माल मंडी में फंस गया है। उन्होंने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से मंडी में रखी मछलियों को निकालने के लिए कुछ समय मांगा गया है।