एसबीआई की नयी क्रांति है ’यूनों’

चार घंटें में देश के किसी भी एटीएम से ले सकते हैं कैश

एटीएम से पैसे निकालने में कार्ड की जरूरत खत्म

पैसा नहीं लेने पर चार घंटे में खत्म हो जाएगा ओटीपी

 कार्ड का क्लोपन बनाने का खतरा खत्म

पवन शुक्ल , सिलीगुड़ी: कैशलेस पेंमेंट के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) आनलाईन बैंकिग में क्रांतिकारी कदम ‘ यूनों’ है। एसबीआई ने डिजिटल पेमेंट, कैश की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जो “एप” लांच किया है उससे एसबीआई के उपभोक्ताओें को लाईन में लगने और उनके एटीएम कार्ड के क्लोकन बनाने के खतरो से मुक्त हो गया है। हलांकि सभी बैंकों ने लेन-देन प्रक्रिया को सरल बनाने का प्रयास तो रहा है, लेकिन एसबीआई ने यूनों लांच कर उपभोक्ताओं को बेहतर तोहफा दिया है। मालूम हो कि सभी सरकारी व निजी क्षेत्र के बैंकों में डिजिटल लेन-देन की सुविधा करीब-करीब एक जैसी है। परंतु यूनों ने एटीएम से पैसे निकालने के लिए अब एटीएम कार्ड की आवश्युकताओं को खत्मल कर दिया और साथ ही देश या विदेश के किसी भी एसबीआई के एटीएम ओटीपी जनरेट होने के बाद के बाद चार घंटे के भीतर हैं बिना एटीएम कार्ड के निकाल सकते हैं। इसके साथ ही अन्यब भुगतान भी सामान्य  तरह से किया जा सकता है।

कैसे बिना कार्ड के एटीएम में ले सकते हैं कैश

एसबीआई यूनों में सबसे अलग सुविधा यह है कि आप अपने डाउनलोड यूनों के माध्यम से सिलीगुड़ी के आसपास के क्षेत्रों में 152 एटीएम मशीन लगे हैं, जिसमें 129 एटीएम में यूनों सिस्टम लगा दिया गया है। बिना कार्ड के पैसा निकाल सकते हैं। 129 . एटीएम में यूनों की सुविधा उपलब्ध है। सबसे खास बात यह है कि अक्सर जालसाज आपके एटीएम का क्लोन बनाकर ग्राहकों के खातों को खाली कर देते है, और साथ ही फर्जी बैंक अधिकारी बनकर फोन करके एटीएम अपडेट के लिए कार्ड नंबंर व और पिन मांगते है, जिसके माध्यिम से देश के किसी भी कोने से फंड का भुगतान कही और कर देते हैं। इसलिए हमेशा यूनों के बाद आपकों को एटीएम कार्ड को अपने साथ रखने की जरूरत खत्‍म हो जाएगी। बताते चलें कि यूनो के माध्यगम से आप अपने किसी भी परिवार के सदस्य  को ओटीपी और कोड जनरेट करके दे सकतें है। जिससे वह चार घंटे के भी किसी भी एटीएम से कही भी चार घंटे के भीतर वह भुगतान ले सकता है। इसमें कार्ड की आवश्येकता नहीं होगी, सिर्फ ओटीपी, कोड और खाते में धनराशि की आवश्यहता होगी। अगर किसी कारण से चार घंटे के भीतर वह भुगतान नहीं लेता तो आटोमैटिक चार घंटे में ओटीपी रद्द हो जाएगी।