अब चुनाव की बदलेगी तस्‍वीर

09 जून को बंगाल में शाह की दूसरी वर्चुअल रैली

कोरोना काल ने चुनावी रैली को दिया नया स्‍वरूप

वर्चुअल प्रसारण से बिहार की पहली जनसंवाद रैली

पवन शुक्‍ल, सिलीगुड़ी: भारत की आजादी के 74 वर्ष के दौरान देश में आम चुनाव बैलेट से वोटिंग मशीन तक पुहंचा। राजनैतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुटीं ही थी, कि भारत समेत पूरा विश्‍व वैश्‍वि‍क बिमारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया। इस बिमारी से बचने के लिए सामाजिक दूरी रखना आवश्‍यक है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कोरोना काल में देश में होने वाले आम चुनावों की तैयारी का नया नमूना वर्चुअल रैली (लाईभ टेलीकास्‍ट) पेशकर आने वाले चुनाव की तस्‍वीर बदल दी। पहली वर्चुअल रैली बिहार में ‘जनसंवाद’ आयोजित कर देश में चुनावी बिगुल फूंककर विपक्ष को चारो खाने चित कर दिया। मालूम हो कि नई दिल्‍ली का भाजपा मुख्‍यालय पूरी तरह से साईवर टेक्‍नोलाजी से लैस है और इस तरह के आयोजनों की रूपरेखा के हिसाब से तैयार किया गया है। जिसका प्रत्‍यक्ष उदाहरण बिहार की पहली रैली कर सबकों बता दिया अब ये बैलेट का जमाना खत्‍म हो गया और वर्चुअल प्रसारण में देश चला गया। हलांकि इस रैली का विरोध विपक्ष ने किया। लेकिन भाजपा अपने कदम और तैयारियों की रूपरेखा पहली रैली कर जता दिया। हलांकि देश के गृहमंत्री अमित शाह की दूसरी वर्चुअल रैली 9 जून को बंगाल में होगा।