रिसाब में 55 यूनिट रक्त संग्रह

न्‍यूज भारत, कालिम्पोंग: कोरोना काल में अस्पताल में खून की कमी को देखते हुए आज सामाजिक ‘संस्था मणि ट्रस्ट’ ने कागे ग्राम पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले रिसाब के ग्रीन पीक होटल में रक्तदान शिविर सम्पन हुआ। रक्‍तदान शिविर को आयोजन कालिम्पोंग डिस्ट्रिक्ट वोलंटरी ब्लड डोनर फोरम व जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के तत्‍वावधान में किया गया। इसमें कुल 55 यूनिट रक्‍त संग्रहीत किया गया। इसमें रिसाब होटल एसोसिएशन , रिसाब ड्राइवर यूनियन, चैतन्य स्व निर्भर दल, दिव्या ज्योति स्व. निर्भर दल, सुनौलो बिहानी एवं सुमनीमा स्व. निर्भर दल एवं कागे ग्राम पंचायत तत्वाधान में सम्पन हुआ था।   कोरोना काल में हाल कालिम्पोंग ब्लड बैंक में खून की कमी के कारण काफी समस्या आ गया था । इसी को ध्‍यान में रखकर कालिम्पोंग डिस्ट्रिक्ट वोलंटरी ब्लड डोनर फोरम व मणि ट्रस्ट के तत्‍वाधान में आयोजित किया।  कैंप में मणि ट्रस्ट के तरफ से ट्रस्टी रिज़वान रहमान , स्वस्थ सहायक सलीना थापा , माहेश्वरी छेत्री, किरण सुबेदी, सूरज थापा तो कलिम्पोंग डिस्ट्रिक्ट वोलंटरी ब्लड डोनर फोरम के तरफ से सचिव मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष ( नारी शाखा सयोजक बन्दना थापा , पूर्णिमा प्रधान , रिंकू गुप्ता , धुर्व राज प्रधान , उपाध्यक्ष रिनछेन नामग्याल लेप्चा, रतन राई, राजीव चाचाण आदि उपस्तिथ थे | आज कैंप में कुल 55 यूनिट खून उठाया गया जिसमे 32 पुरुष तो 23 महिलाओं ने स्वैच्छा से रक्त दान किया।  कैंप लोगों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का आयोजन किया जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जांच भी किया गया | कायर्क्रम में कालिम्पोंग डिस्ट्रिक्ट वोलंटरी ब्लड डोनर फोरम के कागे सयोजक सहदेव छेत्री ने कैंप आयोजन करने में अहम् भूमिका निभाया था।    कैंप में कालिम्पोंग जिला अस्पताल ब्लड बैंक के तरफ से प्रभारी डॉ एसके खान, सिस्टर रेबिक्का अंजू तामांग , कर्मचारी केंद्र घीसिंग, दीपा मोक्तान, सुजीत सुब्बा   मिट्टू बसुर एवं आनंद मुखिया आदि की टीम शामिल थे।