पर्यावरण दिवस पर तृणामूल ने किया वृक्षा रोपण व राशन वितरण

न्यूज़ भारत नक्सलबाड़ीः पर्यावरण दिवस के अवसर पर तृणामूल कार्यकर्ताओं ने राशन वितरण व पौधा लगाया गया। जबकि माटीगारा ब्लॉक 2 के निश्चिन्तपुर टी गार्डेन में एक सौ पचास परिवारो के बीच बेथेल चर्च के सहयोग से खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। तृणमूल कॉंग्रेस माटिगारा नक्सलबाड़ी असेम्बली कॉर्डिनेटर  खगेश्वर राय  नें कहा की निश्चिन्तपुर टी गार्डेन में बेथेल चर्च के सहयोग से 150 लोगो के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान  एस आई सुबोध विश्वास के साथ साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। उधर खोरीबारी प्रखंड के बूढ़ागंज ग्राम पंचायत के राइमोतीजोत एवं हाथीडूबा में तृणमूल युवा कॉंग्रेस के द्वारा  ग्रामीणों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस संबन्ध में खोरीबारी  तृणमूल युवा कॉंग्रेस प्रखंड सभापति किशोरी मोहन सिंह नें कहा की आज बूढ़ागंज ग्राम पंचायत के राइमोतीजोत और हाथीडूबा गांव में खाद्य सामग्री व सेनीटाइजर , साबुन का वितरण किया गया। श्री सिंह नें कहा की राशन वितरण के  बाद कालकुटसिंह हाइ स्कूल प्रांगण में  वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से तृणमूल युवा कॉंग्रेस के जिला सभापति विकास रंजन सरकार ,  वर्किंग प्रेसिडेंट सुरजीत दास , जीएस रनदीप मिश्रा , बूढ़ागंज अंचल सभापति राजीव सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे।