पीडित मानवता की सहायता में उतरे युवा

मनुष्यों के साथ जानवरों को दिया जा रहा चारा
न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः वैश्विक महामारी कोरोना जहां केन्द्र व राज्य सरकार अपने अपने स्तर से प्रयास कर रही वहीं पीड़ित मानवता की सेवा के सिलीगुड़ी के विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संस्थाओं ने भी बढ़चढक़र अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। इसक्रम में पश्चिम बंगाल युवक कांग्रेस के सचिव प्रशांत सिंघल के साथ संदीप तिवारी बखूबी निभा रहे हैं।
श्री सिंघल ने बताया कि लाकडाउन के दौरान हम गत 02-04 से अनवरत सिलीगुड़ी से 35 किलोमीटर की परिधि में प्रतिदिन 300 से अधिक लोगों के बीच पके हुए भोजन (पुड़ी,सब्जी,चावल की सब्जी, खिचड़ी, चवल अंडा करी) के साथ विभिन्न खाद्य पदार्थ जैसे ब्रेड्स, बीन्स, किराने का सामान, मूरी, सोयाबीन चंक्स, विभिन्न कच्ची सब्जियां, बिस्कुट पैकेट व आइटम की उपलब्धता के अनुसार जोड़ा गया।
उन्होंने बताया कि हम सिर्फ मनुष्य ही नहीं बल्कि पशु जैसे गाय, बैल, कुत्ते और बंदर भी हमारे द्वारा खिलाए जाते हैं। सिलीगुड़ी नगर निगम और पंचायत क्षेत्रों और विभिन्न चाय एस्टेट क्षेत्रों में विभिन्न वार्डों के विभिन्न क्षेत्रों में वितरित कर चुके हैं। हमने नैटुन पैरा, गंगा नगर, डांगीपारा, बागडोगरा में रेलवे कॉलोनी, बागडोगरा में भुजापानी क्षेत्र, खपराईल रोड, माटीगारा में भिखारी बुराड़ी, साहिद नगर, भानुनगर, प्रकाश नगर, बुराड़ी, भिन्डी में वितरित किया है सुकना के पास चुम्मा चाय बागान, दापापुर टी एस्टेट, टाइपो टी एस्टेट, निश्चिन्तपुर टी एस्टेट, कडपानी टी एस्टेट, फुलबरीपट्टन टी एस्टेट में किया गया। शुक्रवार को अंबारी शौदंगी के पास बिरबन और रंगालिविता के 800 जरूरतमंद लोगों को पके हुए भोजन (चवल करी / खिचड़ी) का वितरण किया गया।