बीएसएफ ने 6 करोड़ का सांप जहर पकड़ा

न्यूज भारत, लक्ष्मी शर्मा दक्षिण दिनाजपुरः सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 199 बटालियन ने भारत-बंगलादेश की सीमा पर गुप्त सूचना के आधार पर छापे मारी का करीब छह करोड़ से अधिक सांप के जहर को बरामद किया है। इस जहर को बंगलादेश के रास्ते दूसरे देश को भेजने की योजन थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत बांग्लादेश सीमांत क्षेत्र के दिघी पाडा बीआपी को गुप्त सूचना मिली की मराइल गांव के ओराज मंडल के घर में एक जार में रखा हुआ है, जिसमें खतरनाक सांप का जहर है, जो रात के अंधेरे में उक्त सांप क जहर का जार जिसकी कीमत करीब छह करोड़ से अधिक है। घटना की सूचना मिलते बीएसएफ के जवानों बिना समय गवाएं छापेमारी कर जहर के जार को बरामद किया। जो फ्रांस का बना हुआ है, बताते चलें कि इससे पहले भी बीएसएफ ने सीमा क्षेत्र के गांव से बरामद कर चुकी है।