विश्व पयावरण दिवस पर आनलाईन चित्र प्रतियोगिता शुरू

07 जून तक चलेगी प्रतियोगिता, विजयी प्रतिभागियों को नकद पुरस्‍कार

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी: विश्‍व पार्यवरण दिवस पर उत्‍तर बंगाल वाल्‍ईड लाईफ पर्यावरण के प्रति बच्‍चों में जागरूकता लोन के लिए से एक आन लाईन चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उक्‍त जानकारी बंगाल सफारी के निदेशक धर्मदेव राय ने दी है। उन्‍होंने बताया कि बच्‍चे घर बैठे इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इसको दो ग्रुप में बांटा गया है। इस प्रतियोगिता का विषय है ‘’ जैव विविधता’’  पहले ग्रुप में कक्षा एक से चार तक के छात्र व दूसरे ग्रुप में पांचवी से आंठवी तक के छात्र भाग ले सकते हैं। श्री राय ने बताया कि आज 03 जून से शुरू होने वाली प्रतियोगिता में पांच दिन तक यानि 07 जून तक चलेगी। जो भी प्रतिभागी भाग ले रहे हैं वे निम्‍न साईअ व मेल पर अपनी अपनी चित्र को भेज सकते हैं। इस प्रतियोगिता विजयी प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्‍कार में रूप में 5 हजार,दूसरे नंबंर को 3 हजार व तीसरे नंबंर पर विजयी प्रतियोगी को 2500 रूपये का पुरस्‍कार दिया जाएगा। प्रतियोगी इस पर अपने चित्र को भेज सकते हैं। dirnbwap@gmail.com व अन्य जानकारी के लिए  www.northbengalwildanimalspark.in पर अपनी जानकारी हासिल कर सकते हैं।