न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः बीजेपी के फायरब्रांड राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट से युवक कांग्रेस ने तूफान खडा कर दिया और कांग्रेसी नेताओं ने पात्रा के खिलाफ यूथ कांग्रेस देशभर में मामला दर्ज करा रहे हैं। इसीक्रम में पश्चिम बंगाल के युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रशांत सिंघल ने सिलीगुड़ी थाना साईबर क्राइम ब्रांच शाखा में मामला दर्ज कराया है, इसमें दार्जिलिंग जिला के अध्यक्ष सनी लामा, सचिव तुलसी दत्ता मौजूद थे। यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव का आरोप है कि भाजपा नेता ने देश के दो पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर को सोशल मीडिया पर अपलोड कर विवादित बातें लिखी हैं। वहीं मामला दो बड़े राजनीतिक पार्टियों से जुड़े होने के चलते पुलिस भी कुछ कहने से बच रही है। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही आगे की विधिक कार्रवाई की बात कह रही है। दरअसल एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा था कि यदि इस समय कोरोना संकट काल में कांग्रेसी सरकार होती तो हम टेस्ट उपचार व्यवस्था राहत मदद और तकनीकी में सबसे अव्वल होते। इसी ट्वीट पर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कांग्रेस के समय कोरोना संकट के होने पर घोटाले होने का अंदेशा बता दिया। संबित पात्रा के ट्वीट में कहा गया कि यदि कोरोना संकटकाल में कांग्रेस की सरकार होती तो 5000 करोड़ का मास्क घोटाला, 7000 करोड़ का कोरोना टेस्ट किट घोटाला, 20 हजार करोड़ का जवाहर सैनिटाइजर घोटाला और 26 हजार करोड़ का राजीव गांधी वायरस रिसर्च घोटाला हो जाता। इस ट्वीट के साथ पोस्टर में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल, राजीव गांधी के फोटो को लगाया गया है।