सिलीगुड़ी में रातभर चली सीबीआई की कार्रवाई दो हिरासत में

एमईएस के ठीकेदार और सरकारी अधिकारी को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ
एनई न्यूज भारत, सिलीगुड़ी
सिलीगुडी में गुरुवार की रात को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) सेना के मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (एमईएस) विभाग के एक सरकारी अधिकारी को रिश्वत देने के आरोप में सीबीआई ने सिलीगुड़ी से एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी ओर बर्धमान रोड से इस मामले में सरकारी अधिकारी को भी हिरासत में लिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को सीबीआई की टीम ने सरकारी अधिकारी को बर्दवान रोड को घूसखोरी के आरोप में छापेमारी कर हिरासत में लिया। इसके बाद सीबीआई की टीम ने सिलीगुड़ी के वार्ड 15 स्थित जगदीश भट्टाचार्य सारणी स्थित ठेकेदार के घर पर छापेमारी की। रात भर पूछताछ करने के बाद सीबीआई की टीम ने शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे ठेकेदार को गिरफ्तार कर घर से बाहर लेकर निकली। जिसके बाद सीबीआई ठेकेदार को फुलबाड़ी स्थित एनएचपीसी गेस्ट हाउस ले गई। बताया जा रहा है कि आरोपित एमईएस विभाग में ठेकेदार है। आरोपित ठेठेकेदार ने कॉन्ट्रेक्ट के लिए एमईएस के एक सरकारी अधिकारी को रिश्वत दी थी। सीबीआई आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि, न तो सीबीआई अधिकारियों और न ही ठेकेदार ने मीडिया के सामने कोई बयान दिया।