राष्ट्रपति से दार्जिलिंग सांसद राजू बिष्ट ने किया शिष्टाचार मुलाकात दार्जिलिंग आने का दिया निमंत्रण
महामहिम ने दार्जिलिंग आने के अनुरोध पर विचार करने का दिया आश्वासन
एनई न्यूज भारत, सिलीगुड़ी
दार्जिलिंग के सांसद व भाजपा के राष्ट्री य प्रवक्ताश राजू बिष्टर ने भारत के राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू से शुक्रवार को मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ओडिशा के एक सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर दुनिया के सबसे बड़े और सबसे पुराने लोकतंत्र की राष्ट्रपति बनने वाली राष्ट्रपति हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रही हैं। उक्ता बातें दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने कही।
उन्होंंने बताया कि महामहिम द्रौपदी मुर्मू को दार्जिलिंग क्षेत्र और लोगों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों से अवगत कराया और उनसे इन मुद्दों के समाधान के लिए मार्गदर्शन मांगा। हालांकि बातों बातों में हमने महामहिम द्रौपदी मुर्मू को पहाड़ों की रानी दार्जिलिंग के दीदार करने का निमंत्रण भी दिया। महामहिम द्रौपदी मुर्मू ने मेरे निमंत्रण को स्वीरकार करते हुए दार्जिलिंग आने के अनुरोध पर विचार करेंगी। इस दौरान काफी देर तक क्षेत्र की समस्यामओं के संबंध में महामहिम को अवगत कराते हुए उसके समाधान का रास्ताी निकालने का अनुरोध किया गया।