सभी मामलों का निस्तारण; नहीं लगेगी बढ़ी फीसः निदेशक
न्यूज भारत, सिलीगुडीः कोराना संकट काल में बागडोरा के सबसे पुराने मिशनरी हेब्रोन स्कूल छात्रों रिजल्ट नही दिये जाने और शैक्षिक गतिविधियों का संचालन नही होने के कारण अभिभावकों ने फीस देने से मना कर दियाहै। सोमवार को अभिवाकों ने इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन के साथ वार्ता के लिए घेराव किया परंतु विद्वालय प्रबंधन ने अभिभवाकों की मांग को सिरे से खारिज कर दिया। इस पर नाराज अभिवाकों ने कहा कि जब तक छात्रों को रिजल्ट और पठन पाठन शुरू नही होगा तक तक नो वर्क नो फीस पर हम कायम रहेंगे और अगर प्रबंधन ने जोर जबरदस्ती किया तो आंदोलन करने के लिए हम बाघ्य होंगें। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों को दस फिसदी बढ़ी फीस की नोटिस भेजकर जमा करने की सूचना भेजा। प्रबंधन के इस नोटिस को लेकर अभिभावक हेब्रोन के निदेशक से सोमवार को अपनी बात रखने और कोरोना संकट से जूझ रहे लोगों को फीस बढोत्तरी वापस लेने की बात कही तो स्पस्ट मना कर दिये जाने पर अभिवाक ने कहा कि अभी तक कक्षा 3 से 8 तक छात्रों को रिजल्ट रिजल्ट नहीं मिला वही पिछले दो माह से स्कूल में कोई शैक्षकि गतिविधियां भी नहीं हुई। इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन फीस की ही मांग करता है। इसलिए अभिवाकों ने फैसला लिया है कि नो वर्क नो फीस होगा। अगर इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधक छोत्रों के साथ ज्यादती करेगा तो अभिवक आंदोलन के लिए बाघ्य होंगे।
उघर स्कूल के निदेशक मोंसी ने बताया कि कोरोना संकट को लेकर सब परेशान थे, लाकडाउन से पहले रिजल्ट दिया गया था। परंतु शिक्षकों के बाहर चले जाने के कारण कक्षा 3 से 8 के रिजल्ट नही हो पाए थे और उसी दौरन लाकडाउन हो गया। उन्होंने कहा कि हम शुल्क विते साल का मांग रहे है न कि इस नये साल की, रही बात 10 प्रतिशत बढोत्तरी को उसे वापस ले लिया गया है ।