शराब तस्करी में 4 रेलवे कर्मचारी गिरफ़्तार, आबकारी विभाग ने चलती ट्रेन पर बोला धाबा

• तकिए के कवर और बैग में छिपाकर ले जाई जा रही थी विदेशी शराब, चार रेलवे कर्मचारी गिरफ्तार

• मेघालय और असम में बिक्री हेतु निर्धारित विदेशी शराब की 97.68 लीटर मात्रा जब्त

वीडियो देखें:

https://www.facebook.com/share/r/12Ho3gXmPJC/

एनई न्यूज भारत, अलीपुरद्वार,25 मई: विश्वसनीय सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेन संख्या 15909 अवध असम एक्सप्रेस में अवैध रूप से लाई जा रही नॉन-ड्यूटी पेड एनडीपी विदेशी शराब को जब्त किया। यह कार्रवाई कूचबिहार सदर एक्साइज सर्किल के प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में की गई।

कार्रवाई की योजना के तहत तीन एएसआई को सिविल ड्रेस में न्यू कूचबिहार से न्यू अलीपुरद्वार तक कान्चनजंघा एक्सप्रेस (13175) में भेजा गया था। टीम के न्यू अलीपुरद्वार पहुंचने पर, उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल की आरपीएफ, अलीपुरद्वार मंडल से संपर्क कर संयुक्त कार्रवाई की योजना बनाई।

25 मई की रात करीब 2:50 बजे, एक्साइज और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने अवध असम एक्सप्रेस में सवार होकर योजनाबद्ध छापेमारी की। चार आरोपियों की पहचान एसी कोच के अटेंडेंट्स के रूप में हुई, जो अपनी ड्यूटी का दुरुपयोग करते हुए शराब को सफेद तकिए के कवर और निजी बैग में छिपाकर ले जा रहे थे।

HA1 और A1 कोच के बीच विशेष तलाशी अभियान के दौरान निम्नलिखित शराब बरामद की गई:

• ऑफिसर्स चॉइस प्रेस्टिज व्हिस्की (750 मि.ली.) – 46 बोतल (केवल मेघालय में बिक्री हेतु)

• ऑफिसर्स चॉइस प्रेस्टिज व्हिस्की (375 मि.ली.) – 48 बोतल (केवल मेघालय में बिक्री हेतु)

• मैकडॉवेल्स नं.1 व्हिस्की (180 मि.ली.) – 190 बोतल (केवल असम में बिक्री हेतु)

• आफ्टर डार्क ब्लू व्हिस्की (180 मि.ली.) – 61 बोतल (केवल असम में बिक्री हेतु)

जब्त की गई कुल शराब की मात्रा 97.68 लीटर है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2,44,200/- आंकी गई है।

पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई और सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए आरोपियों को बंगाल आबकारी अधिनियम, 1909 (संशोधित) की संबंधित धाराओं के तहत बुक कर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कूचबिहार की अदालत में पेश किया गया। जांच अभी भी जारी है।