एनई न्यूज भारत,गोरखपुर: मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा ने सोमवार को गोड़धोइया नाले के चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्य की गति तेज करने के निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त ने निर्माण की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना शहर की जल निकासी व्यवस्था को बेहतर करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यस्थल की साफ-सफाई, सुरक्षा मानकों और मजदूरों की सुविधा की भी जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बारिश के मौसम से पहले कार्य पूर्ण कराने के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मौके पर मौजूद अभियंताओं ने मण्डलायुक्त को कार्य की वर्तमान स्थिति और आगामी चरणों की जानकारी दी।
मण्डलायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए और नियमित निगरानी जारी रखी जाए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम, जल निगम, और निर्माण एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।