• गुप्त सूचना पर एक्साइज टीम की छापेमारी, दो गोदामों से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
• 178 कार्टन में 19.84 लाख की शराब जब्त, जांच जारी
एनई न्यूज भारत,दार्जिलिंग: एक गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने सोमवार सुबह जोरबंगला थाना क्षेत्र के अंतर्गत घुम-सुखिया रोड पर स्थित दो गोदामों में छापेमारी कर 19.84 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद की। यह कार्रवाई सुबह 08:10 बजे से 09:45 बजे तक विशेष आबकारी आयुक्त (प्रवर्तन - उत्तर) की निगरानी में की गई।
छापेमारी दल में डीईसी जेईडी, डीईसी दार्जिलिंग सदर, डीईसी बागडोगरा, डीईसी भक्तिनगर, आईई सिलीगुड़ी, ओसी जेईडी, बागडोगरा, प्रधाननगर, भक्तिनगर सहित अन्य आबकारी कर्मी शामिल थे। सटीक सूचना के चलते टीम ने दोनों गोदामों के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया और तलाशी अभियान चलाया।