• मुखबिर की सूचना पर लहसड़ी श्मशान घाट से मिली चोरी की सफारी गाड़ी
• चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया, मुकदमे में बढ़ाई गई धाराएं
एनई न्यूज भारत,गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कैंट योगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में रामगढ़ताल थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी चितवन कुमार के नेतृत्व में तथा आजादनगर चौकी इंचार्ज अमरेश कुमार सिंह की टीम ने चार पहिया चोरी की गाड़ी के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, 5 मार्च को रामगढ़ताल थाना क्षेत्र से एक सफारी वाहन चोरी हो गया था, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी। लगातार छापेमारी के बीच पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि चोरी किया गया वाहन लहसड़ी श्मशान घाट के पास खड़ा है।
सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज अमरेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अनित कुमार राय, उपनिरीक्षक राम सिंह, उपनिरीक्षक अंकुर सिंह, हेड कांस्टेबल ह्दयेश कुमार सिंह, कांस्टेबल कृष्ण कुमार सिंह, पवन कुमार यादव एवं प्रंकुल की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर चारों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हर्ष सिंह पुत्र गोपाल सिंह, अभिनव त्रिपाठी पुत्र अजय कुमार त्रिपाठी, अभय त्रिपाठी पुत्र दुर्गेश त्रिपाठी तथा आदित्य पुत्र जीत बहादुर के रूप में हुई है। इनके कब्जे से चोरी की गई सफारी गाड़ी बरामद कर ली गई है। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मुकदमे में धारा 317(2) व 347(1) की बढ़ोतरी की है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम की इस तत्परता और सूझबूझ की क्षेत्र में सराहना की जा
रही है।