देश में पहली बार सरकारी बीमा कंपनी ने लांच किया शर्टटर्म प्लान
न्यूनतम समय के लिए बेहतर लाभ मिलेगा कोरोना संक्रमित मरीज को
पारिवारिक प्लान में नेशनल इंश्योरेंस दे रही दस प्रतिशत की छूट : अरूण कुमार सिंह
पवन शुक्ल, सिलीगुड़ी : चाइनिज बिमारी कोरोना के संकट भारत ही नहीं पूरी दुनिया जूझ रही है। भारत जैसे देश में कोरोना संक्रमण का खतरा बहुत है। ऐसे में सरकार अपना प्रयास कर रही है। देश की आधी से अधिक आबादी के पास निजी अस्पतालों में इलाज कराने की क्षमता नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए नेशनल इंश्योरेंस कंपनी इरडा के आदेशों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कम अवधि (शर्टटर्म प्लन) लेकर बाजार में उतरते हुए देश की पहली सरकारी बीमा कंपनी बन गई। कंपनी से कम अवधि के सस्ते प्लान के माध्यम से हर कोरोना संक्रमित को बेहतर इलाज दिलाने के उद्देश्य से 'कोरोना कवच' नामक पालीसी लेकर बाजार में उतरी है। हलांकि कोरोना सकंट इतनी जल्दी खत्म होने वाला नहीं, अब इसके साथ जीने की आदत डालनी होगी। तो इस समस्या को देखते हुए नेशनल इंश्योरेंस की 'कोरोना कवच' सबसे कारगर साबित होगा। इस बावत नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के डिविजनल मैनेजर जलपाईगुडी रीजन ने बातचीत करते हुए कहा कि हम देश के उन तमाम लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के प्लान को लेकर पहले से बाजार में हैं। लेकिन सरकारी बीमा कंपनी की श्रेणी में नेशनल इंश्योरेंस ने कोरोना कवच को बाजार में उतार कर हर आम खास के लिए बेहतर बीमा साबित होगा। श्री सिंह ने बताया कि न्यूनतम बीमा राशि 50 हजार से लेकर 5 लाख तक की पालीसी मौजूद है कोरोना कवच में। जो कम से कम 105 दिन से शुरू होकर 285 दिन तक के लिए मौजूद है। एक उदाहरण देते हुए डिविजन मैनेजर ने बताया कि अगर किसी की उम्र 35 वर्ष है तो 50 हजार के कोरोना कवच के लिए मात्र 350 रूपये से शुरू होगा, उम्र सीमा के अनुसार बीमा राशि घटेती बढ़ती है। उन्होंने कहा कि सबसे अहम बात यह है कि नेशलन इंश्योरेंस ने कोरोना कवच को सिंगल से लेकर पूरे परिवार को एक सूत्र में बंध सकते हैं। जिसमे 1 से 25 वर्ष की आयु तक व्यक्ति परिवारिक सुरक्षा के मद्देनजर कोरोना कवच में आएगा, जबकि उससे उपर का युवा के लिए अलग से भी कारोना कवच लेने की सुविधा उपलब्ध है। नेशनल इंश्योरेंस के साथ अन्य सरकारी और निजी कंपनियों की चर्चा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि हम जनता को बेहतर बीमा सुविधा उपलब्ध कराते आ रहे हैं, यही कारण है कि हम 150 वर्षो से बाजार में अपनी साख बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि हलांकि अन्य निजी क्षेत्र की कंपनियां भी इस तरह के प्लान को लेकर बाजार में है, परंतु सरकारी बीमा कंपनी के क्षेत्र में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी कोरोना कवच को लांच कर बीमा बाजार पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। अंत में श्री सिंह ने बताया कि कोरोना कवच में परिवारिक पालिसी लेने वाले को कंपनी अभी शुरू में बीमित राशि में 10 प्रतिशत की छूट भी दे रही है। इसके साथ ही जिनके पास किसी भी तरह की कोई स्वास्थ्य बीमा नहीं है, उनके लिए सबसे बेहतर पालिसी साबित 'कोरोना कवच' होगी।