• पारंपरिक और रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में बराबर की रूचि
एनई न्यूज भारत गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक 15 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन प्रक्रिया में रुचि दिखाई है, जिनमें से 6 हजार से ज्यादा छात्रों ने आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है। स्नातक पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 मई निर्धारित की गई है।
प्रदेश शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष से विश्वविद्यालय एवं उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया समर्थ पोर्टल के माध्यम से की जा रही है। प्रवेश लेने से पूर्व पंजीकरण कर डीडीयूआरएन नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है। पहले दो सप्ताह में ही 8 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकरण कर चुके हैं।
जहां एक ओर तकनीकी और रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की लोकप्रियता बढ़ रही है, वहीं पारंपरिक कोर्सेज की मांग भी बनी हुई है। बी.ए. ऑनर्स (1152 आवेदन), बीएससी बायो (865), बीएससी मैथ (566), बी.काॅम ऑनर्स (725), बीएएलएलबी (630), बीसीए (355), बी.फाॅर्मा (189), बीटेक (268) और बीबीए (315) जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों में छात्रों ने रुचि दिखाई है।
आज से शुरू होगी पीजी प्रवेश प्रक्रिया
विश्वविद्यालय की परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बुधवार से आरंभ होगी। परिसर में संचालित 51 पाठ्यक्रमों की लगभग 4248 सीटों के अलावा सम्बद्ध महाविद्यालयों की पीजी सीटों के लिए भी अभ्यर्थी
http://www.dduguadmission.in पोर्टल पर पंजीकरण कर डीडीयूआरएन नंबर प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा,
"यह अच्छी बात है कि पारंपरिक कोर्सेज और तकनीकी तथा रोजगारपरक कोर्सेज दोनों तरह के आवेदकों ने विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए समान दिलचस्पी दिखाई है। यह इस बात का प्रमाण है कि विश्वविद्यालय में सभी प्रकार के कोर्सेज के लिए जरूरी आधारभूत ढांचे और फैकल्टी सुनिश्चित करने की अपनी कोशिशों में सफल है।"
सीबीएसई परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को कुलपति प्रो. पूनम टंडन की बधाई
• यह उपलब्धि आपकी शैक्षणिक यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है : प्रो. टंडन
एनई न्यूज भारत,गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, निष्ठा और संकल्प का परिणाम है, जो सराहना के योग्य है।
प्रो. टंडन ने कहा, "यह उपलब्धि आपकी शैक्षणिक यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जो न केवल उच्च शिक्षा बल्कि आपके समग्र विकास की दिशा में नए अवसर प्रदान करती है। मैं आप सभी से आग्रह करती हूँ कि आप निरंतर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहें, जिज्ञासु बने रहें और समाज में सकारात्मक भूमिका निभाएँ।"
उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रतिभाशाली और मेधावी विद्यार्थियों का सदैव स्वागत करता है। यहाँ विविध अकादमिक विषयों की पढ़ाई के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास और कौशल संवर्धन के भी अनेक अवसर उपलब्ध हैं।
"विश्वविद्यालय में अध्ययन कर छात्र अपने भविष्य को सशक्त बना सकते हैं और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं," प्रो. टंडन ने कहा।
उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विश्वविद्यालय में अध्ययन के लिए आमंत्रित किया।