सीबीएसई के परिणाम में लड़कियों ने फिर एक बार मारी बाजी
एनई न्यूज़ भारत सिलीगुड़ी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं बोर्ड परीक्षा में सिलीगुड़ी के दो छात्रों ने प्रभावशाली परिणाम हासिल किया है। सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए गए। टेक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल के कला विभाग की छात्रा हियाश्री पाल 98.8 प्रतिशत अंक लाकर दार्जिलिंग जिले में प्रथम बनी है। दूसरी ओर, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रेरणा शर्मा 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा में जिले में शीर्ष स्थान हासिल किया है। दो छात्राओं की सफलता से विद्यालय में खुशी का माहौल है।
वही विज्ञान विभाग में देबाश्रिता भट्टाचार्य ने 96.60 % अंक लाकर दूसरा व वाणिज्य विभाग में उज्जैन डे ने 94.20 % अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। जर्मल्स अकादमी के मानविकी विभाग की राजोसी रॉय ने 94.8 % अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम, वाणिज्य विभाग के गौरव झवर ने 92.4 % अंक प्राप्त कर दूसरा और विज्ञान विभाग के ऋषि दत्त ने 90.6 % अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
हिंदी बालिका विद्यापीठ के वाणिज्य विभाग से सुजल अग्रवाल ने 94 % अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम और कस्तूरी नंदी ने 92.2 % अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सिलीगुड़ी मॉडल हाई स्कूल सीनियर सेकेंडरी के वाणिज्य विभाग से रश्मी प्रसाद ने 96 % अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम, दिया विस्वास ने 89.40% अंक प्राप्त कर दूसरा व अंशिका सिखवाल एवं देबस्मिता सरकार ने 88.80% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। डीएवी सिलीगुड़ी के मानिविकी विभाग के अरुप ज्योती बोस ने 97.2 % अंक प्राप्त कर प्रथम, वाणिज्य विभाग के कुहेली साहा ने 96.8 % अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान ग्रहण किया है। मोदी पब्लिक स्कूल की आराण्या चक्रवर्ती ने 97 % अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लिटल एंजेल्स स्कूल से पुर्निका राई ने 97.2 % अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। श्रीकृष्ण प्रणामी विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी के मानविकी विभाग की खुशी सिंह ने 95.6 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल से मानविकी विभाग की वैष्णवी बास्कोटा और वाणिज्य विभाग से अनीश गुप्ता ने 97% अंक प्राप्त कर स्कूल में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
प्रेरणा करेंगी जेईई की तैयारी लहराएंगे परचम
वही दूसरी ओर सीबीएसई के दसवीं के परिणाम में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रेरणा शर्मा ने भी बिना किसी प्राइवेट ट्यूशन के यह शानदार परिणाम हासिल किया। उनके प्राप्त अंक 492 हैं। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 100, एसएसटी में 99, विज्ञान में 98, गणित में 98, अंग्रेजी में 95 और हिंदी में 97 अंक प्राप्त किए हैं। माटीगाड़ा के हिमाचल बिहारी निवासी प्रेरणा ने दुख जताते हुए कहा, "मुझे 99 प्रतिशत से अधिक अंक मिलने की उम्मीद थी।" लेकिन मुझे थोड़ा कम मिला. उनके पिता आशुतोष कुमार और मां पूनम कुमारी अपनी बेटी की सफलता से खुश हैं। उन्होंने जेईई परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी