परीक्षा में 683 बच्चे हुए शामिल, शत प्रतिशत रहा परिणाम
कॉमर्स की छात्रा रिशिता दत्ता ने 98.6 प्रतिशत के साथ विद्यालय में रही अव्वल
एनई न्यूज़ भारत, सिलीगुड़ी
सीबीएसई 12वीं का परिणाम आते ही दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिलीगुड़ी का परिसर जश्न के माहौल में डूब गया। डीसीएस के छात्रों ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड 2025 की परीक्षा में सभी वर्गों में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल के नाम को रोशन किया है। हालांकि इस परीक्षा के परिणाम के संबंध बताया गया कि 12वीं कि परीक्षा में कुल 683 विद्यार्थी सम्मलित हुए थे। जिसमें से 81 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्रात किये है। जबकि 274 विद्यार्थियों ने 89.9 प्रतिशत, अंक प्राप्त किए तथा 252 विद्यार्थियों ने 60 से 74.9 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं कॉमर्स वर्ग की छात्रा रिशिता दत्ता ने 98.6 प्रतिशत के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त अव्वल रही। जबकि विज्ञानवर्ग के सूजल अग्रवाल ने 96.8 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान तथा कला में तृतीय स्थान के सम्मिलित रूप से मीनाक्षी करमाकार 96.4 प्रतिशत और रिमझिम पाल 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। कॉमर्स वर्ग में 90 प्रतिशत या उससे ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में राघव गरोड़िया 98.2%, मुदित अग्रवाल 97.6%, वानी अग्रवाल, व बानी चोखानी 97.2%, स्तुति गोयल 96.6%, पूर्व बंसल 96%, निशि अग्रवाल 95.8%, अमन नाकीपुरिया 95.8%, उमंग अग्रवाल 95.4%, वेदांत गोयल 95.2 प्रतिशत अंक हासिल किया। जबकि साइंस वर्ग के विद्यार्थियों में जिन्होंने 90 प्रतिशत या उससे ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में सुमेधा भट्टाचार्य 96.2%, पीयुल दास 95.6%, अवनी भंगत 95.6%, याना बिंदल 95.2%, अनुष्का दे 95.2%, अटूजा भौमिक 95%, मिला। कला वर्ग के जिन विद्यार्थियों ने 90% या उससे ऊपर अंक हासिल करने वालो म रोमित राय 93.2%, श्रीमान कुमार 92.8%, समृद्धि शर्मा 92.4%, प्रिशा खरगा 92%, अभीप्शा सरकार 91.2%, संपूर्णा नंदी 91.2%, प्रेसीसिल्या शर्मा 90.6%, सिमरन मुखिया 90.4%, श्रेष्ठा दास 90.4%, अद्वीती घोष 90.4%, और प्रियका दे सरकार 90% अंक हासिल किया। वहीं दूसरी ओर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अनीशा शर्मा ने छात्र एवं छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।