एनई न्यूज भारत,गोरखपुर : सरस्वती विद्यामंदिर बालिका, सूरजकुंड, गोरखपुर की होनहार छात्रा शानवी पांडेय ने सीबीएसई कक्षा 12वीं आर्ट्स में 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
शानवी पांडेय आत्माराम नगर, गोरखपुर की निवासी हैं। उनके पिता संजय पांडेय और माता कंचन पांडेय ने बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि शानवी ने कठिन परिश्रम और अनुशासन के बल पर यह सफलता प्राप्त की है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने भी शानवी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वह अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगी।
शानवी की इस सफलता पर परिवार, शिक्षकगण और क्षेत्रवासियों में हर्ष का वातावरण है।