संस्कार भारती के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी से की शिष्टाचार भेंट, लिया आशीर्वाद

एनई न्यूज भारत,गोरखपुर | 12 मई: संस्कार भारती गोरक्ष प्रान्त के पदाधिकारियों ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोरखनाथ मंदिर में शिष्टाचार भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रान्त अध्यक्ष डॉ. भारत भूषण, नव नियुक्त महानगर अध्यक्ष व लोकगायक डॉ. राकेश श्रीवास्तव, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, पूर्व सह क्षेत्र प्रमुख वीरेंद्र गुप्त एवं प्रांतीय मंत्री सुशील श्रीवास्तव मौजूद रहे।
 
डॉ. भारत भूषण ने नववर्ष के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के सहयोग से आयोजित अनादि प्रवाह कार्यक्रम की सफलता के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और भविष्य की सांस्कृतिक योजनाओं हेतु मार्गदर्शन प्राप्त किया।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. राकेश श्रीवास्तव को महानगर अध्यक्ष पद की नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और समाज को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए प्रेरित करते रहने के निर्देश दिए।
भेंट के दौरान अनादि प्रवाह कार्यक्रम से संबंधित कैटलॉग भी मुख्यमंत्री को सौंपा गया, जिसे डॉ. भारत भूषण ने सादर भेंट किया।