गोरखपुर से कोलकाता के लिए विशेष ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक ट्रेन, 15 मई से शुरू होगा संचालन

एनई न्यूज भारत,गोरखपुर|05 मई: गर्मियों की छुट्टियों और यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा लालकुआँ-कोलकाता-लालकुआँ के बीच विशेष साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन गोरखपुर होकर चलेगी और यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए इसमें कुल 18 कोच होंगे।
05060/05059 नंबर की यह विशेष ट्रेन लालकुआँ से 15 मई से 26 जून, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा कोलकाता से 17 मई से 28 जून, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को सात फेरों के लिए संचालित की जाएगी।
लालकुआँ से कोलकाता (05060)
यह ट्रेन लालकुआँ से दोपहर 13:35 बजे प्रस्थान करेगी और गोरखपुर रात 02:15 बजे पहुंचेगी। इसके बाद यह विभिन्न स्टेशनों से होती हुई कोलकाता अगले दिन रात 23:55 बजे पहुंचेगी।
कोलकाता से लालकुआँ (05059)
वापसी में यह ट्रेन कोलकाता से सुबह 05:00 बजे रवाना होगी और गोरखपुर होते हुए अगले दिन दोपहर 15:45 बजे लालकुआँ पहुंचेगी।
कोच संरचना
इस विशेष ट्रेन में कुल 18 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 01 जनरेटर सह लगेज यान, 01 एलएसएलआरडी, 04 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 06 शयनयान, 04 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी और 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी कोच शामिल हैं।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट समय से बुक कर यात्रा का लाभ उठाएं। यह विशेष गाड़ी गर्मियों में लंबी दूरी के यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगी।
 
ग्रीष्मकालीन भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चलायी छपरा-लोकमान्य तिलक विशेष ट्रेन
 
एनई न्यूज भारत,गोरखपुर, 05 मई, 2025ः ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष व्यवस्था की है। इस क्रम में 05119/05120 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
यह विशेष गाड़ी छपरा से 13 मई से 24 जून, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को कुल 07 फेरों के लिए चलेगी। वहीं, वापसी दिशा में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14 मई से 25 जून, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को यह ट्रेन संचालित होगी।
05119 विशेष ट्रेन छपरा से दोपहर 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, मानिकपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, जलगांव, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण होते हुए अगले दिन शाम 4.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
वहीं 05120 ट्रेन वापसी में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रात 8.15 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 1.15 बजे छपरा पहुँचेगी। यह ट्रेन ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, प्रयागराज सहित विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
इस गाड़ी में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें वातानुकूलित प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी, शयनयान, सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच तथा लगेज यान शामिल हैं।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर यात्रा की योजना बनाएं और समय से टिकट आरक्षित कराएं।
 
ग्रीष्मकाल में यात्रियों के लिए राहत: वाराणसी सिटी-लालकुंआ त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 7 मई से
 
एनई न्यूज भारत,गोरखपुर, 5 मई : गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने वाराणसी सिटी से लालकुंआ के बीच एक विशेष त्रैसाप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 7 मई 2025 से 28 जून 2025 तक वाराणसी सिटी से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को चलेगी। वहीं, लालकुंआ से यह ट्रेन 8 मई से 29 जून 2025 तक प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं रविवार को संचालित होगी। कुल 23 फेरों के लिए यह ट्रेन चलाई जाएगी।
 
05029 वाराणसी सिटी-लालकुंआ विशेष गाड़ी
वाराणसी सिटी से यह ट्रेन दोपहर 3:40 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन औंड़िहार, मऊ, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, सीतापुर जं., मैलानी, पीलीभीत, भोजीपुरा, बहेड़ी और किच्छा होते हुए सुबह 7:30 बजे लालकुंआ पहुंचेगी।
 
05030 लालकुंआ-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी
वापसी दिशा में यह ट्रेन सुबह 10:35 बजे लालकुंआ से रवाना होगी और किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा, पीलीभीत, मैलानी, सीतापुर जं., गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, मऊ, औंड़िहार होते हुए अगली सुबह 3:10 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन में कुल 18 कोच लगाए गए हैं, जिनमें 7 शयनयान श्रेणी, 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 6 साधारण द्वितीय श्रेणी तथा 2 जीएसएलआरडी कोच शामिल होंगे।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले समय-सारणी की पुष्टि अवश्य कर लें एवं अधिक भीड़ से बचने हेतु अग्रिम आरक्षण कराएं।
 
लावारिस बच्चों को सुरक्षित पहुंचाया, चोर गिरफ्तार: आरपीएफ की तत्परता सराहनीय
 
एनई न्यूज भारत,गोरखपुर,05 मई: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा तथा अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में की गई कार्रवाइयों ने आरपीएफ की सतर्कता और मानवीय संवेदनशीलता को उजागर किया है।
बीते 04 मई को लखनऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 06 पर आरपीएफ टीम को एक डेढ़ वर्षीय बच्ची लावारिस हालत में मिली। तत्काल मानवीय प्रतिक्रिया देते हुए आरपीएफ कर्मियों ने बच्ची को चाइल्ड लाइन, लखनऊ जंक्शन को सुरक्षित रूप से सुपुर्द कर दिया।
इसी दिन, इज्जतनगर मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से मिली सूचना के आधार पर, गाड़ी संख्या 14151 में तैनात आरपीएफ स्कॉर्ट पार्टी ने यात्रा कर रहे यात्रियों के बीच तीन वर्षीय एक बच्ची और चार वर्षीय एक लड़के को लावारिस हालत में पाया। आवश्यक पूछताछ के पश्चात दोनों बच्चों को चाइल्ड लाइन फतेहगढ़ को सौंप दिया गया।
वहीं, 03 मई को बनारस रेल इंजन कारखाना स्थित बीजी गेट पर आरपीएफ और अपराध आसूचना शाखा की संयुक्त निगरानी के दौरान एक शातिर चोर को रेल सम्पत्ति की चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। चोर के पास से चोरी की गई रेलवे सामग्री भी बरामद हुई है। आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।
आरपीएफ द्वारा की गई ये कार्रवाइयां न केवल यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे सम्पत्ति की रक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण हैं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन का भी प्रमाण हैं। ऐसे कार्यों के लिए आरपीएफ की सराहना की जा रही है।