अवैध शराब के साथ टाटा सूमो जब्त, चालक फरार

• आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की

• ऑपरेशन में जब्त की गई शराब की अनुमानित बाजार कीमत 11.70 लाख रूपये साथ ही चार पहिया वाहन जप्त

एनई न्यूज भारत,दार्जिलिंग: गुप्त सूचना के आधार पर दार्जिलिंग के सदर थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी  ने सिक्किम से तस्करी कर लाई रही अवैध एनडीपी शराब की बड़ी खेप को जब्त की है। कार्रवाई बुधवार रात करीब 10 बजे सोम फाटक के पास की गई, जब सदर आरपीयू के ओसी और सर्कल स्टाफ की टीम, डीईसी सदर रेंज के नेतृत्व में, लगातार तीन दिन की निगरानी के बाद एक टाटा सूमो संख्या SK-02 J 5293 को रोका।

हालांकि, वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर पास के जंगल में भागने में सफल रहा। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह शराब सोम टी एस्टेट में होने वाले एक विवाह समारोह के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस को पहले भी इस वाहन को पकड़ने का प्रयास करना पड़ा था, लेकिन यह प्रयास विफल रहा था।

वाहन की तलाशी में आबकारी विभाग ने निम्नलिखित शराब जब्त की:

• डांसबर्ग स्ट्रॉन्ग बीयर के 58 कार्टन (कुल 452.4 बल्क लीटर)

• रम 99 के 23 केस (207 बल्क लीटर)

• रसेल्स प्रीमियम व्हिस्की के 6 कार्टन (54 बल्क लीटर)

• सिक्किम मिलेनियम XXX रम के 3 कार्टन (27 बल्क लीटर)

इस प्रकार कुल 452.4 बीएल बीयर और 288 बीएल विदेशी एनडीपी शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित बाज़ार कीमत ₹3.70 लाख है। हालाँकि, जब्त माल का कुल मूल्य लगभग ₹11.70 लाख आँका गया है।

पूरी तलाशी और जब्ती की प्रक्रिया BNSS अधिनियम की धारा 105 के तहत वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ की गई। बंगाल आबकारी अधिनियम, 1909 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की गई है और फरार चालक तथा शराब प्राप्तकर्ताओं की तलाश जारी है।

पुलिस ने इस विशेष ऑपरेशन को एक बड़ी सफलता करार देते हुए कहा कि जब्त की गई शराब की कुछ ब्रांड्स पिछले तीन-चार वर्षों में कभी भी ज़ब्त नहीं की गई थीं, जिससे यह संकेत मिलता है कि इसे विशेष आदेश पर मंगवाया गया था।