तस्करी की बड़ी साजिश को बीएसएफ ने किया नाकाम

• इस अभियान में लाखों की चांदी और मादक पदार्थ के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

• बीएसएफ विभिन्न वाहिनी के सतर्क जवानों को मिली बड़ी कामयाबी 17 लाख की चांदी और 11 लाख मादकपदार्थ के साथ 8 मवेशियों को पकड़ा

एनई न्यूज भारत,मुर्शिदाबाद/उत्तर 24 परगना|30 अप्रैल: दक्षिण बंगाल सीमांत की बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की कई बड़ी कोशिशों को नाकाम करते हुए कड़ी कार्रवाई की है। बीते 29 अप्रैल को मुर्शिदाबाद और उत्तर 24 परगना जिलों में कई जगह की गई छापेमारी में बीएसएफ ने 21.39 किलोग्राम चांदी (अनुमानित कीमत ₹17 लाख), 1,057 बोतल फेंसेडिल, 7.3 किलोग्राम गांजा और 25 फिश पिन बॉल (अनुमानित कीमत ₹11 लाख) जब्त की। इन कार्रवाइयों में एक बांग्लादेशी नागरिक सहित कुल 5 तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं, वहीं 8 मवेशियों को भी तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया।

बीएसएफ 73वीं वाहिनी की कार्रवाई: बीएसएफ की 73वीं बटालियन के जवानों ने मुर्शिदाबाद जिले में बामनाबाद सीमाचौकी पर संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाते हुए तीन भारतीय तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा। इनके पास से 590 बोतल फेंसेडिल और दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे ये नशीली दवाएं सीमा पार पहुंचाने वाले थे, जिसके बदले उन्हें ₹10,000 मिलने थे।

146वीं वाहिनी की घातक घेराबंदी: इसी दिन जलंगी सीमा चौकी पर तैनात 146वीं बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक बांग्लादेशी तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 7.3 किलो गांजा, एक अंग्रेजी शराब की बोतल और छह मोबाइल फोन बरामद हुए। आरोपी भारत से अवैध रूप से बांग्लादेश में प्रवेश की फिराक में था।

143वीं वाहिनी की छापेमारी: उत्तर 24 परगना के हाकिमपुर में 143वीं बटालियन के जवानों ने एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके घर से 20.5 किलो चांदी के आभूषण और नौ मोबाइल फोन बरामद हुए। तस्कर ने स्वीकार किया कि चांदी एक अन्य व्यक्ति द्वारा अस्थायी रूप से जमा की गई थी, जिसके बदले उसे ₹10,000 मिलना था।

अन्य कार्रवाइयाँ भी रहीं प्रभावी:इसके अतिरिक्त मालदा, मुर्शिदाबाद और उत्तर 24 परगना जिलों में अलग-अलग अभियानों में 840 ग्राम चांदी के आभूषण (अनुमानित कीमत ₹53,000), 467 बोतल फेंसेडिल और 25 फिश पिन बॉल जब्त किए गए। सभी मामलों में पकड़े गए तस्करों को जब्त किए गए सामान सहित संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है।

जनसंपर्क अधिकारी का बयान: बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जवानों की सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा के चलते तस्करी की लगातार कोशिशें विफल हो रही हैं। सीमा पर मादक पदार्थों और अवैध व्यापार के खिलाफ चल रहे अभियान में बीएसएफ ने एक और बड़ी सफलता दर्ज की है।