हीरक जयंती स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे

• 1 मई को डीडीयू गोरखपुर के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाया जाएगा हीरक जयंती

• कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने हीरक जयंती समारोह की पूर्व संध्या पर विशेष पोस्टर का किया विमोचन

एनई न्यूज भारत, गोरखपुर:दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय 1 मई 2025 को अपनी स्थापना के 75 गौरवशाली वर्षों का उत्सव – हीरक जयंती स्थापना दिवस – भव्य समारोह के रूप में मनाने जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित दीक्षा भवन ऑडिटोरियम में शाम 4:00 बजे से होगा।

विश्वविद्यालय की विकास यात्रा को दर्शाता प्रेरणादायी पोस्टर विमोचित

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने हीरक जयंती समारोह की पूर्व संध्या पर विश्वविद्यालय की गौरवगाथा को दर्शाते हुए एक विशेष पोस्टर का विमोचन किया। पोस्टर में संस्थापक पंडित गोविंद बल्लभ पंत, प्रेरणास्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणादायक छवियाँ शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, वर्तमान मुख्य द्वार और प्रस्तावित हीरक जयंती द्वार की भव्य झलक भी इसमें सम्मिलित है।

मुख्यमंत्री करेंगे अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समारोह में विश्वविद्यालय की ओर से तैयार की गई डॉक्यूमेंट्री, थीम सॉन्ग, विशेष स्मारिका, स्मृति सिक्का और डाक टिकट का लोकार्पण करेंगे। साथ ही, महंत दिग्विजयनाथ प्रेक्षागृह, हीरक जयंती द्वार और हीरक जयंती स्पोर्ट्स स्टेडियम का शिलान्यास भी किया जाएगा।

“संवाद” पत्रिका और शोध आधारित पुस्तक का विमोचन

इस अवसर पर छात्र कल्याण पर आधारित विशेष पत्रिका “संवाद” और “Affirmative Action and Social Justice in India” पुस्तक का भी विमोचन किया जाएगा।

विशिष्ट पूर्व छात्रों को मिलेगा सम्मान

समारोह में सात विशिष्ट पूर्व छात्रों को उनके विविध क्षेत्रों में योगदान हेतु सम्मानित किया जाएगा, जिनमें प्रो. रामदेव शुक्ल, नरेंद्र नाथ दुबे, प्रवीण कुमार मिश्र, कृष्ण कुमार मिश्रा, वंदना त्रिपाठी, शोभित मोहन दास और प्रो. दुर्गेश त्रिपाठी शामिल हैं। साथ ही UPSC 2024 में चयनित इक़बाल अहमद और अन्नू गुप्ता को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

वर्ष भर आयोजित हुए 75 कार्यक्रम

हीरक जयंती के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय में वर्ष भर 75 विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इनमें साइकिल यात्रा, वॉक फॉर लीगेसी, सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण अभियान, डिस्ट्रिक्ट कनेक्ट प्रतियोगिताएँ, और कैलेंडर विमोचन प्रमुख रहे। निर्णायक प्रतियोगिता में चयनित 619 छात्रों में से 200 से अधिक को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सम्मानित किया।

कुलपति का संदेश 

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि यह समारोह केवल अतीत का उत्सव नहीं, बल्कि भविष्य की दिशा तय करने का संकल्प है। विश्वविद्यालय शिक्षा, शोध और सामाजिक परिवर्तन के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छूने के लिए संकल्पित है।