दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

• विश्वविद्यालय के गौरवशाली इतिहास के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हीरक जयंती समारोह के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता

• 100 के करीब छात्र-छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

एनई न्यूज भारत,गोरखपुर: दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के गौरवशाली इतिहास के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित हीरक जयंती समारोह के अंतर्गत एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष को समर्पित रहा। प्रतियोगिता का विषय "सर्व शिक्षा अभियान एवं भारत" रखा गया था।

कार्यक्रम की प्रस्तावना संयोजक डॉ. मीतू सिंह द्वारा प्रस्तुत की गई। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह ने निबंध लेखन के महत्व एवं शैक्षिक जीवन में उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा प्रतिभागी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें इस प्रकार के शैक्षिक आयोजनों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में विभाग के सभी आचार्यगण - प्रोफेसर सुनीता दुबे, डॉ. ममता चौधरी, डॉ. दुर्गेश पाल, डॉ. अनुपम सिंह, डॉ. ज्योति बाला, डॉ. मुकेश सिंह एवं डॉ. अर्जुन सोनकर - की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन और विद्यार्थियों का उत्साह देखकर आयोजन को अत्यंत सफल माना गया।