सेना को खुली छूट टारगेट, समयसीमा सेना तय करेगी: मोदी

कुछ बड़ा होने वाला पर युद्ध नहीं, भारत के कूटनीति‍क चाल से पाकिस्तान के होश उड़े 
भारतीय सेनाओं को मिली टारगेट तय करने की खुली छूट, तीनों सेनाओं के हौसले बुलंद  
 
एनई न्यूज भारत, नई दिल्लीं 
मंगलवार को पहलगांव का पर्यटन केन्द्र बैसन घाटी में पर्यटकों के लिए अमंगल हो गया। इस अमंगल में 25 पर्यटकों की जाति पूछकर आतंकियों ने हत्या कर दिया। जबकि गन छीनने के कारण एक स्थानीय की मौत हो गई। पहलगाम आतंकी घटना के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सरकार एक्शन मोड में है। पहले की बैठक में सिंधु जल समझौते स्थगित करने के साथ भारत की ओर से अब तक कई कड़े फैसले लिए गए हैं। इसी बीच आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई। 
पीएम आवास में चली मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सीडीएस जनरल अनिल चौहान के साथ थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी भी मौजूद थे। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन और भविष्य की रणनीति तैयार हुई। पीएम मोदी ने पहले ही आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदार आतंकियों के खिलाफ भारत लगातार कार्रवाई कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्य क्षता में 29 अप्रैल 25 को पीएम आवास में हाई लेवल मीटिंग हुई। वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी ने सेना को दी खुली छूट दी है। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी के आवास पर हाई लेवल मीटिंग खत्म हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी है और कहा कि आतंकवाद का करारा जवाब देंगे अटैक का टारगेट और समय सेना तय करे। हालांकि इस घटना को लेकर युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं, लेकिन सूत्रों की माने भारत इस समय तेजी से विकास के पथपर तेजी से अग्रसर हो रहा है। जिसके कारण युद्ध भारत की विकास की गति को विराम दे सकता है। हालांकि सरकार और सेना कुछ बड़ा करने के मोड़ में हैं, लेकिन युद्ध नहीं? परंतु भारत अपने कूटनीति‍क प्रयास से पाकिस्तानन को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। हालांकि तीनों सेनाओं को मिली खुली छूट से जवानों के हौसले बुलंद है।