• 2,817 फेंसेडिल की बोतलें, 21 किलोग्राम गांजा और 43 फिशपिन बॉल के साथ 4 बांग्लादेशी तस्कर गिरफ्तार
• बीजीबी द्वारा फेंसेडिल तस्करी के मामले में गिरफ्तार तस्कर,35 दिन सजा काटने के बाद भी कर रहा था तस्करी
एनई न्यूज भारत,उत्तर 24 परगना।8 अप्रैल: भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के प्रयासों को विफल करते हुए बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के सतर्क जवानों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान में जवानों ने 2,817 फेंसेडिल की बोतलें, 21 किलोग्राम गांजा और 43 फिश पिन बॉल बरामद की, जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही, पशु तस्करों के चंगुल से दो मवेशियों को भी छुड़ाया गया।
जानकारी के अनुसार, 27 अप्रैल की रात उत्तर 24 परगना जिले के गोझाडांगा सीमाचौकी के जवानों को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि सीमा के बिना तारबंदी वाले क्षेत्र से तस्करी की कोशिश की जा सकती है। सतर्कता बढ़ाते हुए जवानों ने इलाके में घात लगाकर निगरानी शुरू की। रात करीब 2:30 बजे चार संदिग्ध व्यक्तियों को सीमा पार करते हुए देखा गया। तत्परता दिखाते हुए जवानों ने संयुक्त कार्रवाई कर चारों बांग्लादेशी तस्करों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से 21 किलो गांजा और 364 बोतल फेंसेडिल सहित 24 लीटर खुला कफ सिरप बरामद किया गया।
गिरफ्तार तस्करों में से एक ने पूछताछ में बताया कि वह बांग्लादेश के सतखीरा क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी और आपूर्ति का कार्य करता है तथा पिछले पांच वर्षों से इस अवैध धंधे में सक्रिय है। उसने यह भी स्वीकार किया कि जनवरी 2025 में उसे बीजीबी द्वारा फेंसेडिल तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था और 35 दिन की सजा काटने के बाद फरवरी में जेल से रिहा हुआ था।
पकड़े गए तस्करों और जब्त सामान को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को सौंप दिया गया है।
उधर, इसी दिन मुर्शिदाबाद, मालदा और उत्तर 24 परगना जिलों में चलाए गए अन्य अभियानों में बीएसएफ ने 2,453 फेंसेडिल बोतलें, 43 फिश पिन बॉल और दो मवेशी भी बरामद किए।
दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने इस सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रोकने के लिए चल रहे अभियान में यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। जवानों की सतर्कता और तत्पर कार्रवाई से तस्करों के हौसले पस्त हुए हैं, जो सीमा की सुरक्षा के लिए बेहद सकारात्मक संकेत है।