8 मई से गोरखपुर से रक्सौल के बीच दौड़ेगी साप्ताहिक ट्रेन

छात्रों, मरीजों और कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी

एनई न्यूज भारत,गोरखपुर,27 अप्रैल:यात्री जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा दिल्ली-रक्सौल- दिल्ली के बीच ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा। यह गाड़ी गोरखपुर होते हुए चलेगी। ट्रेन संख्या 04026/04025 का संचालन दिल्ली से 08 मई से 10 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार तथा रक्सौल से 09 मई से 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को कुल 10 फेरों के लिए किया जाएगा।

यात्रा विवरण: 04026 दिल्ली-रक्सौल साप्ताहिक विशेष गाड़ी दिल्ली से हर बृहस्पतिवार रात 23:05 बजे प्रस्थान करेगी। यह गाजियाबाद (23:54), हापुड़ (00:55), मुरादाबाद (02:40), बरेली (04:02), शाहजहाँपुर (05:10), सीतापुर (07:55), गोंडा (11:10), गोरखपुर (14:10) और नरकटियागंज (17:25) होते हुए रक्सौल रात 19:00 बजे पहुँचेगी।

वहीं वापसी में 04025 रक्सौल-दिल्ली साप्ताहिक विशेष गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार रात 22:00 बजे रक्सौल से प्रस्थान करेगी और नरकटियागंज (23:25), गोरखपुर (03:25), गोंडा (05:50), सीतापुर (09:10), शाहजहाँपुर (11:30), बरेली (12:32), मुरादाबाद (14:10), हापुड़ (15:50) तथा गाजियाबाद (16:50) होते हुए दिल्ली शाम 17:45 बजे पहुँचेगी।

कोच संरचना:इस विशेष गाड़ी में कुल 21 कोच होंगे, जिनमें एलएसएलआरडी का 01 कोच, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 कोच, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 04 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 कोच तथा एक जनरेटर सह लगेज यान शामिल होगा।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान निर्धारित कोविड-19 नियमों एवं अन्य सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।