युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति के साथ मारवाड़ी युवा मंच का 41वां शपथ ग्रहण समारोह

• मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए बीएसएफ के आईजी मुकेश त्यागी

• मारवाड़ी युवा मंच, सिलीगुड़ी शाखा का 'सेवा प्रण 41' कार्यक्रम भव्यता के साथ हुआ संपन्न

  आकाश शुक्ल 

वीडियो देखें:

https://www.facebook.com/share/v/1VRkXYFY8k/

एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी| 20 अप्रैल : मारवाड़ी युवा मंच, सिलीगुड़ी शाखा द्वारा आयोजित सेवा प्रण 41 कार्यक्रम का भव्य आयोजन रविवार को सिलीगुड़ी स्थित आत्रंगी, एस. एफ. रोड में संध्या 6 बजे से किया गया। इस विशेष अवसर पर युवा प्रणय गोयल एवं उनकी टीम का अधिष्ठापन समारोह तथा वर्ष 2024-2025 के वार्षिक पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश त्यागी, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और बढ़ाया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नारायण अग्रवाल (एन.एस. ग्रुप, सिलीगुड़ी) ने मंच द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं।

समारोह की अध्यक्षता युवा अजय गोयल (अध्यक्ष) ने की। वहीं, युवा विक्रम गोयल (सचिव) एवं युवा ललित अग्रवाल (परियोजना अध्यक्ष) ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और भविष्य की योजनाओं की जानकारी साझा की।

इस अवसर पर समाजसेवा, शिक्षा, चिकित्सा एवं अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले मंच के सदस्यों को वार्षिक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, मंच के सदस्यगण तथा अतिथिगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

मंच की नई टीम ने "सेवा ही जीवन है" के संकल्प के साथ जनकल्याण एवं समाज सेवा के पथ पर निरंतर अग्रसर रहने का प्रण लिया।