• पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे को मिली बड़ी सफलता सीईआईआर पोर्टल से 528 गायब मोबाइल बरामद
• एक साल चले इस अभियान में 21 व्यक्तियों को रंगे हाथ दबोचा
एनई न्यूज भारत,मालीगांव|15 अप्रैल : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पू. सी. रेलवे) ने यात्रियों की सुरक्षा और जन सेवा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रेलवे ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल की मदद से 500 से अधिक खोए हुए मोबाइल फोन को सफलतापूर्वक ट्रैक कर उनके मालिकों तक पहुँचाया है। 20 अप्रैल, 2024 से 7 अप्रैल, 2025 के बीच किए गए इस तकनीकी और सुरक्षा अभियान में 528 मोबाइल फोन का पता लगाया गया।
इनमें से 109 मोबाइल फोन रेलवे सुरक्षा बल और संबंधित अधिकारियों के समन्वय से ज़मीन पर बरामद किए गए। इसके साथ ही मोबाइल चोरी और अवैध पुनर्विक्रय में संलिप्त 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया, जो इस अभियान की गंभीरता और सफलता को दर्शाता है
अधिकारियों के अनुसार, बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटा दिए गए, जिससे लोगों का विश्वास रेलवे तंत्र पर और मज़बूत हुआ है। यह पहल न केवल तकनीक की सक्षमता को रेखांकित करती है, बल्कि रेलवे की यात्रियों की सेवा और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है।
पू. सी. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी चोरी या खोए हुए मोबाइल की रिपोर्ट "रेल मदद" प्लेटफॉर्म के माध्यम से अवश्य करें, ताकि त्वरित कार्रवाई संभव हो सके। आरपीएफ इस दिशा में पूरी तत्परता से काम कर रहा है और सुरक्षित यात्रा के लिए जन सहयोग को आवश्यक मानता है।
रेलवे का कहना है कि वह भविष्य में भी तकनीकी साधनों का अधिकतम उपयोग कर अपने नेटवर्क में सुरक्षा, पारदर्शिता और यात्रियों का विश्वास बनाए रखने की दिशा में निरंतर प्रयास करता रहेगा।