बीएसएफ के सतर्क जवानों ने तस्करी की बड़ी साजिश को किया नाकाम, हथियार और 22 किलो गांजा बरामद

• तस्करी को विफल कर 22 किलो गांजा के साथ 1 देशी कट्टा जप्त  

एनई न्यूज भारत,नदिया/उत्तर 24 परगना|12 अप्रैल :

देश की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और तत्परता का परिचय देते हुए अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की बड़ी साजिश को विफल कर दिया। दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत 32वीं वाहिनी की सीमा चौकी तुंगी के जवानों ने न केवल 01 देशी कट्टा (कन्ट्री मेड पिस्टल) जब्त किया, बल्कि अलग-अलग घटनाओं में कुल 22 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया।

बीएसएफ को पहले से मिली खुफिया सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। तड़के करीब 05:55 बजे जवानों ने पाँच संदिग्ध तस्करों की गतिविधियों को देखा, जो अंतर्राष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ रहे थे। जैसे ही जवानों ने उन्हें ललकारा, तस्कर घबरा गए और भागने लगे। हालांकि कम दृश्यता और जलभराव का लाभ उठाकर तस्कर फरार हो गए, लेकिन मौके पर गिरा उनका एक थैला जब्त कर लिया गया, जिसमें से देशी कट्टा बरामद हुआ।

इसी दिन 102वीं बटालियन की कैजुरी (कल्याणी) और 32वीं बटालियन की होरंडीपुर सीमा चौकियों पर तैनात जवानों ने अपने-अपने क्षेत्रों से कुल 22 किलोग्राम गांजा जब्त किया। सभी जब्त सामग्री को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है।

बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के जन संपर्क अधिकारी ने जवानों की इस सफलता पर प्रसन्नता जताई और कहा कि यह उपलब्धि जवानों की सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम है। उन्होंने यह भी बताया कि जब्त हथियारों के पीछे की साजिश का पता लगाने के लिए बीएसएफ का खुफिया विभाग गंभीरता से जांच कर रहा है।

सीमा पर हर खतरे से निपटने को तैयार है बीएसएफ, और देशवासियों की सुरक्षा में हमेशा है तत्पर।