• मल्लागुड़ी हनुमान मंदिर के स्वर्ण जयंती पर भव्य कीर्तन
• सुबह 4 बजे से रात 12 बजे तक श्रद्धालुओं ने किया मल्लागुड़ी हनुमान मंदिर के दर्शन
• मेयर गौतम देव और डिप्टी मे रंजन सरकार ने किया बजरंगबली के दर्शन
आकाश शुक्ल
वीडियो देखें:
https://www.facebook.com/share/v/1YzG5wYur3/
एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी|12 अप्रैल : हनुमान जयंती के पावन अवसर पर मल्लागुड़ी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भव्य कीर्तन का आयोजन। इस वर्ष मंदिर की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर यह आयोजन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चार और आरती के साथ हुई उसके पश्चात स्थानीय भजन मंडलियों द्वारा संगीतमय कीर्तन प्रस्तुत किए गए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ी, जिसमें स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ दूर-दराज़ से आए भक्त भी शामिल थे।
मंदिर समिति के अनुसार, यह आयोजन मंदिर की स्वर्ण जयंती को मनाने और हनुमान जी के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने हेतु किया गया था। समिति ने बताया कि आने वाले दिनों में धार्मिक प्रवचन, अन्नदान और स्वास्थ्य शिविर जैसे अन्य आयोजन भी किए जाएंगे। "50 वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर 8 दिवसीय श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया गया है। इस शुभ अवसर पर कथा वाचक पूज्य प्रेमभूषण जी महाराज द्वारा दिव्य कथा वाचन किया जा रहा है। साथ ही, एक दिवसीय कार्यक्रम में पूज्य राजन जी महाराज की पावन उपस्थिति ने आयोजन को और भी मंगलमय बना दिया।"
सुरक्षा और व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा और स्वयंसेवकों ने भीड़ को व्यवस्थित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्रद्धालुओं ने कीर्तन के दौरान "जय बजरंग बली" के जयघोषों से मंदिर परिसर को गूंजायमान कर दिया।
इस आयोजन ने न केवल धार्मिक भावनाओं को प्रबल किया, बल्कि सामुदायिक एकता का भी परिचय दिया।