"हमारी संस्कृति हमारी पहचान" : डॉ. राकेश श्रीवास्तव

• "भाई" ने पारंपरिक सतुआ भोज के साथ मनाया लोक पर्व सतुआन

• जागरूकता के कारण घट रही है सतुआन पर्व की लोकप्रियता

   ----- आकाश शुक्ल

एनई न्यूज भारत,गोरखपुर: भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (भाई) के तत्वावधान में विजय चौक स्थित एस. एस. एकेडमी में पारंपरिक लोक पर्व सतुआन पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि, “हमारी संस्कृति हमारी पहचान है। नई पीढ़ी को अपने तीज-त्योहारों से जोड़ने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता आज पहले से कहीं अधिक है।”

कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पहलवान राकेश सिंह ने सतुआन पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, “यह पर्व हमारी संस्कृति की धरोहर है, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण इसकी लोकप्रियता घट रही है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से इसे फिर से जनमानस से जोड़ा जा सकता है। भाई संस्था का यह प्रयास निस्संदेह सराहनीय है।”

पर्व के अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने पारंपरिक अंदाज़ में जौ व चने के सत्तू को आम-पुदीना की चटनी के साथ सामूहिक रूप से ग्रहण किया, जिससे लोकसंस्कृति की मधुर झलक दिखाई दी। आगंतुकों का स्वागत डॉ. निशि अग्रवाल और कनिष्का श्री ने तिलक कर पारंपरिक तरीके से किया।

कार्यक्रम का संचालन भोजपुरिया अंदाज़ में शिवेंद्र पांडे ने बड़े ही रोचक ढंग से किया।

इस अवसर पर पुष्पदंत जैन, डॉ. टी एम त्रिपाठी, अनूप श्रीवास्तव, डॉ. सुरेश, सुभाष दुबे, रजनीश श्रीवास्तव, अनमोल, सुशील श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, धीरज सिंह, महेश गर्ग, कवि अजय कुमार, पन्नेलाल पासवान, लक्ष्मी गुप्ता, सीमा राय, नीरज सिंह, अनुराधा सिंघानिया, कनिष्का श्री, कृतिका गुप्ता समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम का समापन कनक हरि अग्रवाल द्वारा सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया।