वीडियो देखें :https://www.facebook.com/share/v/1HkovDb358/
एनई न्यूज भारत,सिलीगुड़ी|14 अप्रैल: सिलीगुड़ी का गुरुद्वारा इस वर्ष बैसाखी के पावन अवसर पर श्रद्धा और उल्लास का केंद्र बना रहा। सुबह से ही गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा।
इस खास मौके पर करीब 3 हज़ार से अधिक श्रद्धालु गुरुद्वारा पहुंचे, जिसमें न केवल सिख समुदाय बल्कि अन्य धर्मों के लोगों की भी सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। सभी ने मिलकर बैसाखी के पावन पर्व को भाईचारे और एकता के साथ मनाया।
कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति के रूप में अमृतसर से आए प्रसिद्ध रागी गायक भाई रंजीत सिंह रसीला ने शाम को सजीव भजन संध्या में अपनी मधुर भजनों से उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। उनके भजनों ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।
गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष लंगर (भंडारे) की व्यवस्था भी की गई थी, जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
बैसाखी के इस पावन अवसर ने एक बार फिर यह साबित किया कि सिलीगुड़ी में सभी धर्मों के लोग मिलकर त्योहारों को आपसी प्रेम और सद्भावना के साथ मनाते हैं।