अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से अपराधियों के हौसले बढ़ रहे हैं
एनई न्यूज भारत, सिलीगुड़ी
बीते दिनों एक मंदिर में हमले के बाद भी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा विधानसभा क्षेत्र के खोरीबाड़ी ब्लॉक में खोरीबाड़ी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों से मुलाकत की। वहीं, बदमाशों ने विवेकानंद पल्ली, चक्करमारी, भजनपुर में मां काली मंदिर को अपवित्र कर दिया था । इस घटना से स्थानीय में आक्रोश है। हालाकि घटना के 12 दिन से अधिक समय बीत जाने के बावजूद, यह पता चला है कि पुलिस अभी तक इस जघन्य कृत्य के लिए जिम्मेदार अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। इसी मामले को लेकर स्थानीय विधायक के साथ पहुंचकर थाना प्रभारी से बात किया। उक्त् बातें दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कही।
सांसद ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बताया है कि स्थानीय मंदिरों में अपवित्रता की यह तीसरी ऐसी घटना है। प्रत्येक मामले में, पुलिस निर्णायक कार्रवाई करने में विफल रही है और अपराधी सजा से बच गए हैं। पुलिस का यह तरिका बेहद परेशान करने वाला है और पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। हालांकि दार्जिलिंग पहाड़, तराई और डुआर्स सांप्रदायिक सद्भाव और विविधता में एकता के लिए जाने जाते हैं हालाँकि, हाल के वर्षों में, हमारे मंदिरों पर इस तरह के हमले परेशान करने वाले नियमित हो गए हैं। मैंने खोरीबाड़ी पुलिस से इस अपवित्रता के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
ऐसा न करने पर न केवल अपराधियों का हौसला बढ़ता है बल्कि हमारे क्षेत्र की लंबे समय से परिभाषित शांति और एकता भी खतरे में पड़ती है। हम एकजुट होने की अपील करता हूं और इस तरह के कायरतापूर्ण कृत्यों से दार्जिलिंग पहाड़ियों, तराई और डुआर्स क्षेत्र की शांति और पवित्रता को भंग करने की अनुमति नहीं देता। इस दौरान भाजपा सिलीगुड़ी अध्यक्ष अरुण मंडल, सिलीगुड़ी विधायक डॉ शंकर घोष, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधायक आनंदमय बर्मन, फांसीदेवा विधायक दुर्गा मुर्मू, डाबग्राम-फुलबाड़ी विधायक शिखा चटर्जी और अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए थे।