प्रतिभा वेलफेयर सोसाइटी ने विश्वविद्यालय को भेंट किए ट्रायसायकिल और कचड़ा डब्बा

एनई न्यूज भारत,गोरखपुर|10 अप्रैल : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आज एक विशेष कार्यक्रम के तहत प्रतिभा वेलफेयर सोसाइटी, गोरखपुर द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में ट्रायसायकिल और डस्टबिन वितरित किए गए। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के संपत्ति विभाग एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर (डीएसडब्लू) के सौजन्य से आयोजित किया गया था।

इस पहल का उद्देश्य न केवल परिसर में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है, बल्कि समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना भी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा, “समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। हर व्यक्ति और संस्था को समाज के विभिन्न वर्गों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए।”

प्रतिभा वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष करुणा भदानी ने बताया कि उनकी संस्था सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि हम समाज के प्रति अपने दायित्वों को निभाएं और लोगों की आवश्यकताओं के अनुसार उन्हें सहायता प्रदान करें।” कार्यक्रम का संचालन संपत्ति अधिकारी डॉ. अमित उपाध्याय ने किया तथा आभार ज्ञापन प्रो. अनुभूति दुबे द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी, प्रो. सुधीर श्रीवास्तव, डॉ. टी.एन. मिश्रा, डॉ. मनीष पांडेय सहित फाउंडेशन की सदस्यगण एकता अग्रवाल, अंजली गुप्ता, अर्चना महाजन, अनुराधा गौर, अनिता अग्रवाल, डॉ. अर्पिता सिंह, अनुजा अग्रवाल एवं मिताली जालान उपस्थित रहे। यह पहल न केवल स्वच्छता की ओर एक सार्थक कदम है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन की भी प्रेरणादायक मिसाल है।