इसबार राम नवमी के अवसर पर काफी महत्व पूर्ण होगी सिलीगुड़ी में रामनवमी शोभायात्रा
एनई न्यूज भारत, सिलीगुड़ी
रामनवमी के अभी 14 दिन शेष बचे हैं, लेकिन अभी से पूरे सिलीगुड़ी को भगवा रंग में रंगने की तैयारी शुरू हो गई है। इस बार रामनवमी को लेकर सिलीगुड़ी के अलग-अलग निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। विश्व हिदू परिषद व बजरंग दल की ओर से 6 अप्रैल को रामनवमी के भव्य शोभा यात्रा के लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। वहीं सिलीगुडी में रामनवमी पर्व को लेकर रामभक्तों में काफी उत्साह दिखाई पड़ता था।
रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर शहर में तैयारी जोरों पर है। वहीं, हर बार की तरह इस बार भी हिंदु सभ्य समाज की तरफ से रामनवमी के दिन विशाल शोभायात्रा निकाले की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसीक्रम में रविवार को चंपासारी इलाके में हिंदु सभ्य समाज की तरफ से रामनवमी शोभायात्रा कार्यालय का उद्घाटन किया गया। गौरतलब है कि रामनवमी के दिन हिंदु सभ्य समाज की तरफ से शहर में रंगारग शोभायात्रा निकाली जाती है। इस बार भी 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर हिंदु सभ्य समाज की तरफ से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।