3 कंटेनर से 92 भैंस बरामद, 3 गिरफ्तार

फांसीदेवा पुलिस ने 3 अलग-अलग जगहों पर की थी कार्रवाई

एनई न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी के रास्‍ते बंगलादेश में मवेशी तस्‍करी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। फांसीदेवा थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात फांसीदेवा, विधाननगर जांच केंद्र और घोषपुकुर चौकी के अंर्तगत तीन अलग-अलग स्थानों में अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने तीन कंटेनरों से 92 भैंसें बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कामयाब रही। मिली जानकारी के अनुसार चेकपोस्ट के सामने फांसीदेवा के विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस ने एक कंटेनर को रोका और उसकी ली तो कंटेनर से 28 भैंसें बरामद हुई और उसे जब्‍त कर लिया गया। हालांकि इस मामले में चालक अमानुल हक को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दूसरी ओर घोषपुकुर क्षेत्र में घोषपुकुर चौकी की पुलिस और फांसीदेवा थाने की पुलिस ने ग्वालटोली मोड़ पर दो कंटेनरों को रोककर तलाशी ली। इस दौरान उसमें से 64 भैंसें मिली। पुलिस ने जब भैंसों के वैध दस्तावेज की मांग की तो वह दिखा नहीं पाने के कारण 64 भैंसों के साथ कंटेनर चालकों को गिरफ्तार किया गया। वहीं गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद जावेद और दालखोला इलाके का रहने वाला हबीबुर रहमान शामिल हैं। तीनों लोगों को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।