महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहने वालों अपने राज्‍य में झांके: योगी

महाकुंभ में बंगाल से रोजाना 50 हजार से अधिक लोग पहुंचते थे प्रयागराज
योगी ने बंगाल पर साधा निशाना कहा,25 करोड़ की आबादी वाले राज्य् में होली कहीं कोई बवाल नहीं, बंगाल में बवाल से होली हुई बदरंग

वीडियो देखें: https://www.facebook.com/share/v/1XHX6nDJBy/

एनई न्यूज भारत,गोरखपुर
गोरखपुर में जर्नलिस्ट क्लब
की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्येमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा है कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तं‍भ है इसलिए समाज और सरकार में मीडिया की भूमिका बेहद अहम है । मीडिया जनता से संवाद का माध्यम है और हर असंभव को संभव संवाद के माध्यम से उत्‍तर प्रदेश 25 करोड़ की आबादी वाला राज्य है और यहां की होली पूरी तरह से रंगीन रही क्यों कि कही से कोई बवाल या दंगा नहीं नहीं हुआ। हालांकि महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहने वालों के राज्य में कई जगहों पर हुए बवाल से होली हुई बदरंग हुई। महाकुंभ की चर्चा करते हुए योगी आदित्यंनाथ ने कहा कि महाकुंभ के 45 दिन के कार्यक्रम में बंगाल से रोजाना करीब 50 हजार से 1 लोग आस्था  के महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचते थे। इसके साथ ही भारत के अलावा 75 देशों के राजदूत और 12 देशों के राष्ट्राध्यक्ष प्रयागराज के महाकुंभ में डुबकी लगाई है।
आज भी मीडिया की भूमिका बेहद अहम
अपने संबोधन में मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि महाकुंभ की सफलता को पूरी दुनिया ने मीडिया की नजारों से देखा है और इसकी सफलता के लिए मीडिया की बेहद अहम भूमिका रही। महाकुंभ पर स्थानीय, राष्ट्रीय के साथ इंटरनेशनल मीडिया ने सकारात्मक रिपोर्टिंग की है। इसी सकारात्मक प्रस्तुति के कारण से महाकुंभ को वैश्विक प्रतिष्ठा मिली है। प्रयाग के महाकुंभ को यूनेस्को जैसी संस्था ने वर्ष 2019 में जिस महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन माना था। इस बार उनके प्रतिनिधियों से खुद आकर इसकी भव्यता देखा और सांस्कृतिक विरासत को महसूस किया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोई काम बड़ा या छोटा नहीं होता, व्यक्ति की सोच उसे छोटा या बड़ा बनाती है। ऐसे में मीडिया की भूमिका अहम होती है। गीडा के युवा रेडीमेड कारोबारी का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि गांव-कस्बों में छुपी प्रतिभाओं को मीडिया ही आगे लाता है। बेहतर काम करने लोग समाज के लिए प्रेरणा बनते हैं। योगी आदित्या थ ने कहा कि देश में स्वतंत्रता आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय मूल रूप से पत्रकार थे। स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी लेखनी की अहम भूमिका थी।