जवान सुनिश्चित करें की भारत के सीमाओं की सुरक्षा अभेद्य हो : दलजीत सिंह

चुनौतीपूर्ण इलाके में घुसपैठ रोकने के लिए अपनाई जा रही प्रभावी रणनीतियों की सराहना

दक्षिण बंगाल में सीमा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी

एनई न्‍यूज भारत, कोलकाता

होली के पावन अवसर पर जहां सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने दक्षिण बंगाल और सुंदरबन क्षेत्र में जवानों के साथ होली मनाई। वहीं दूसरी ओर उन्होंने दक्षिण बंगाल सीमान्त अन्तर्गत सुंदरवन के क्षेत्र की सीमा सुरक्षा व्यवस्था और संचालन की स्थिति का सूक्ष्म निरीक्षण किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में मौजूदा सुरक्षा उपायों और परिचालन तैयारियों का व्यापक मूल्यांकन करना था, ताकि सुरक्षा तंत्र को और अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाया जा सके। बीएसएफ के पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक रवि गाँधी, दक्षिण बंगाल सीमान्त के महानिरीक्षक करनी सिंह शेखावत व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी सुंदरबन दौरे में उनके साथ रहे। 

अपने दौरे के दौरान महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने राजरहाट स्थित दक्षिण बंगाल सीमान्त मुख्यालय में बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा स्थिति का मूल्यांकन और विभिन्न मोर्चों पर हुई प्रगति की समीक्षा करना था। बैठक के दौरान दक्षिण बंगाल सीमान्त के महानिरीक्षक करनी सिंह शेखावत ने ऑपरेशनल तैयारियों और सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी दी। अपराधों और घुसपैठ को नियंत्रित करने हेतु किए जा रहे उपायों पर महानिदेशक ने खासी दिलचस्पी दिखाई। महानिदेशक ने सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ रोकने के लिए किए जा रहे सशक्त प्रयासों और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को उच्चतम स्तर की सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए। घुसपैठ और अवैध गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक और नवाचारी रणनीतियों के अधिकतम उपयोग पर उन्होंने विशेष जोर दिया।

सुंदरबन क्षेत्र के दौरे के दौरान महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने इस चुनौतीपूर्ण इलाके में घुसपैठ रोकने के लिए अपनाई जा रही प्रभावी रणनीतियों की सराहना की। उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों के अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और उच्चस्तरीय सतर्कता की सराहना करते हुए कहा कि अत्यंत दुर्गम और संवेदनशील परिस्थितियों के बावजूद बीएसएफ जवानों ने जिस समर्पण और साहस के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। महानिदेशक ने जवानों के मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों के अदम्य साहस और सतत प्रयासों के कारण ही सुंदरबन और अन्य सीमा क्षेत्र  में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ और अधिक सशक्त हुई है। उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात हर जवान राष्ट्र की सुरक्षा का सशक्त प्रहरी है और उनका समर्पण पूरे देश के लिए गर्व का विषय है।

अंत में महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सीमा पर सुरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करें तथा भविष्य में उत्पन्न होने वाली किसी भी चुनौती का दृढ़ता और साहस के साथ सामना करें। उन्होंने सभी प्रकार के सहयोग और समर्थन के लिए आश्वासत करते हुए अधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे सुरक्षा तंत्र को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों और नवीन रणनीतियों का कुशलतापूर्वक उपयोग करेंगे और सुनिश्चित करेंगे की भारतीय सीमाओं की सुरक्षा अभेद्य बनी रहे।