भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन

भारत की आंधी में बहे कीवी, चैंपियंस ट्रॉफी-2025 पर भारत का कब्‍जा

रोहित शर्मा ने खत्म किया 11 पारियों का सूखा,  रोहित ने की गांगुली और धोनी की बराबरी

एनई न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ रही है। भारत- न्‍यूजीलैंड के बीच मैच रविवार, 9 मार्च को यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। बैटिंग के दौरान न्यूजीलैंड ने भारत ने को दिया 252 रन का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम की बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी की आंधी में कीवी बह गए और टीम इंडिया 4 विकेट से मैच को जीत गई

 

विराट ने मैदान में  जडेजा को लगाया गले

भारतीय क्रिकेट में बीते कुछ दिनों से कई चीजें चर्चा में हैं। उनमें से एक विषय है सीनियर खिलाड़ियों के रिटायरमेंट का। उन्हीं सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं रवींद्र जडेजा। जडेजा रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का फाइनल खेल रहे हैं। इस मैच की पहली पारी के खत्म होने के दौरान ऐसा कुछ अंदेशा मिला कि हो सकता है ये जडेजा का आखिरी वनडे मैच हो। भारत ने जब 2013 में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी तब जडेजा उस टीम का हिस्सा थे। वह पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप-2024 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया का भी हिस्सा थे। इस वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। ऐसी अटकलें हैं कि इस फाइनल के बाद कुछ और खिलाड़ी भी संन्यास ले लेंगे।

शतक बनाने से चूक गए रोहित

दुबई में स्‍टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करे हैं और ये कहावत आम है और आपने कई बार सुनी होगी। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल में इस कहावत को चरितार्थ करते दिख रहे हैं। पूरे टूर्नामेंट में उनका बल्ला खामोश था, लेकिन जब टीम को कप्तान की जरूरत थी उनका बल्ला चल गया। रोहित शर्मा ने फाइनल मैच में अपने बल्ले का जलवा दिखाया और शानदार पारी खेली। न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की। अच्छी शुरुआत के बाद न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ा गई, लेकिन अंत में टीम ने किसी तरह सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर लिया। कीवी टीम ने सात विकेट खोकर 251 रन बनाए। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच को देखते हुए ये स्कोर सम्मानजनक है और भारत को परेशान कर सकता है। लेकिन रोहित ने इस मैच में दिखा दिया कि जब तक वह हैं भारत को डरने की जरूरत नहीं है।