होली का रंग बावलियों के संग, गीतों पर झूमें लोग

अध्यक्ष बने प्रशांत श्रीमाल,जैन सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की नयी कमेटी की हुई घोषणा

एनई न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी

जैन सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष बच्छराज बोथरा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम "होली का रंग बावलियों के संग" का कार्यकर्म कलकत्ता की सुविख्यात बावलिया ग्रुप के साथ विश्व महिला दिवस 8 मार्च 2025 को उत्तर बंग मारवाड़ी पैलेस भवन में हजारों की उपस्तिथि में जबरदस्त डफ ,गीत, धमाल के साथ किया गया।

कार्यकर्म के मुख्य अतिथि कलकत्ता बड़ा बाजार के विधायक विवेक गुप्त के विशेष उपस्तिथि में एवं उत्तर बंग मारवाड़ी पैलेस के अध्यक्ष गंगाधर नकीपुरिया, सिलीगुड़ी चैंबर ऑफ टेक्सटाईल एसोसियटस के अध्यक्ष बिरेंद्र अग्रवाला,समाज सेवी दानदाता सुभाष कुम्भट, संपतमल संचेती, मदन मालू, मेघराज सेठिया, करण सिंह जैन, नेमचंद जैन, मन्नालाल बैद, जुगराज चिंडालिया, मोहन कोठारी, बजरंग सेठिया, महेंद्र सिंहल की गरिमामय उपस्थिति में दीप प्रज्वलन प्रकाश जैन एवं द्वारिका ग्रुप के दीपक मानसिंह अग्रवाल जी के द्वारा किया गया।

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जैन तेरापंथ समाज की मधुर भजन गायिका श्रीमती सुमन सेठिया के द्वारा होली के गीत के साथ कार्यकर्म का शुभारंभ किया गया। कलकत्ता के बड़ा बाजार के विधायक विवेक गुप्त, बिरेंद्र अग्रवाल एवं  गंगाधर नकीपुरिया की उपस्थिति में सिलीगुड़ी की कर्मठ ऊर्जावान नेतृत्व एवं समाज सेवा में सेवा देने वाली 9 महिलाओं को मोमेंटो देकर समान किया गया।  राजस्थान हरियाणा के गीत ,संगीत ,डफ एवं अनेकों कार्यकर्म द्वारा हजारों दर्शकों को इतना आनंद आया कि प्रत्येक दर्शक विशेष कर महिलाओं ने खूब आनंद लियाद्य।

जैन सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की नयी कमेटी

अध्यक्ष बच्छराज ने वर्ष 2025-27 के अध्यक्ष के रूप में प्रशांत श्रीमाल के नाम की घोषणा की एवं प्रशांत श्रीमाल ने अपनी टीम की इस तरह घोषणा की जिसमें उपाध्यक्ष प्रथम बिरेंद्र धाड़ेवा, उपाध्यक्ष द्वितीय विकास दसानी, मंत्री राकेश बैंद, सह मंत्री प्रथम देवेंद्र सेठिया, सह मंत्री द्वितीय नितेश गोलछा, कोषाध्यक्ष युवा सौरभ पुगलिया और संगठन मंत्री संदीप सेठिया को दायित्व दिया गया। कार्यकर्म को सफल बनाने में अनेकों दानदाताओं के साथ मंत्री पंकज सेठिया का विशेष एवं कोषाध्यक्ष दीपक  बोथरा, प्रोजेक्ट चेयरमैन अजय बरमेचा के साथ अरविंद लूनिया, विकाश दसानी, राकेश सुराणा, संदीप सेठिया, दिनेश आंचलिया , महावीर बैद, प्रशांत श्रीमाल के साथ अनेकों सदस्यों का बहुत सहयोग मिला। धन्यवाद ज्ञापन राकेश सुराना द्वारा किया गया।