बीएसएफ पर तस्करों का हमला, एक तस्कर घायल

बीएसएफ के जवान के द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग से बची की जान  

एनई न्‍यूज भारत, उत्तर 24 परगना

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के सतर्क जवानों पर बांग्लादेशी तस्करों ने फिर हमला कर जबरन तस्करी करने की कोशिश की। बीएसएफ की 143वीं बटालियन की सीमाचौकी कलान्ची में तैनात सजग और साहसी जवानों ने घातक जानलेवा हमले का दृढ़ता से सामना किया l विपरीत परिस्थितियों में भी जवानों ने संयम बनाए रखते हुए आत्मरक्षा में फायर किया और बलपूर्वक की जा रही तस्करी की कोशिश को नाकाम कर सभी तस्करों को खदेड़ दिया। घटनास्थल से 787 फेंसेडिल की बोतलें व एक तेज धारदार दाह बरामद हुआ है।

जानकारी के अनुसार, 9 मार्च की सुबह लगभग 05:30 बजे सीमाचौकी कलांची में दूसरी शिफ्ट की ड्यूटी के दौरान जवानों ने भारतीय सीमा क्षेत्र में 4-5 हथियारबंद तस्करों की संदिग्ध गतिविधि देखी। ये तस्कर इच्छामती नदी के रास्ते पुलिया के नीचे से तेजी से अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ रहे थे। ड्यूटी पर तैनात जवान ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए अपने साथी को अलर्ट किया और तस्करों की ओर तेजी से बढ़ा। उसने तस्करों को चुनौती देते हुए उन्हें तितर-बितर करने के लिए एक स्टन ग्रेनेड फेंका, लेकिन तस्करों ने चेतावनी को नजरअंदाज कर धारदार हथियारों व लाठी डंडों के साथ उसे घेर लिया। अपनी जान पर बढ़ते खतरे को भांपते हुए जवान ने आत्मरक्षा में पीएजी का एक राउंड फायर किया जिससे एक भारतीय तस्कर घायल हो गया तथा अन्य तस्कर घने कोहरे व झाड़ियों का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। इलाके की गहन तलाशी के बाद वहाँ से 2 बोरे जिनमें 787 फेंसिडिल की बोतलें और 1 तेज धारदार दाह बरामद हुआ।

घायल तस्कर को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हमले के संबंध में संबंधित पुलिस स्टेशन में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और जब्त सामान को संबधित विभाग को सौंप दिया जाएगा। बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमान्त के प्रवक्ता ने कहा की हमारे कर्तव्य पथ पर ऐसी घटनाएं असामान्य नहीं हैं। बीएसएफ के जवान असाधारण साहस और सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।  हमारे जवान सीमाओं की रक्षा करने और सभी परिस्थितियों में राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सक्षम हैं।